जबलपुर लोकायुक्त टीम को देखते ही सब-इंजीनियर के हाथ से छूट गए रिश्वत के रुपए..!

जबलपुर लोकायुक्त टीम को देखते ही सब-इंजीनियर के हाथ से छूट गए रिश्वत के रुपए..!

प्रेषित समय :15:30:07 PM / Tue, Apr 19th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित नगर परिषद लांजी जिला बालाघाट में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने सब-इंजीनियर संजय प्रकाश शर्मा को 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही संजय प्रकाश शर्मा के हाथ से रिश्वत के रुपए छूट गए थे.  

इस संबंध में लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि अशोक पिता स्वर्गीय दशरथलाल चौधरी उम्र 31 वर्ष निवासी नर्मदा नगर वार्ड नम्बर 32 बालाघाट ने किए गए निर्माण कार्यो की फाइल तैयार करने के लिए नगर परिषद लांजी में आवेदन दिया, जिसपर निर्माण शाखा प्रभारी सब इंजीनियर संजय  प्रकाश पिता स्वर्गीय एसपी शर्मा उम्र 59 वर्ष ने 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. जिसपर अशोक चौधरी ने एसपी लोकायुक्त संजय साहू से शिकायत की, इसके बाद आज अशोक चौधरी नगर परिषद लांजी की निर्माण शाखा पहुंचा, जहां पर सब इंजीनियर संजय प्रकाश शर्मा को 35 सौ रुपए की रिश्वत दी, संजय प्रकाश ने जैसे ही रिश्वत के रुपए अपने हाथ में लिए तभी लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर संजय प्रकाश को रंगे हाथ पकड़ लिया, लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही संजय प्रकाश के हाथ से रिश्वत की राशि छूट गई. सब इंजीनियर संजय प्रकाश शर्मा के पकड़े जाते ही कार्यालय में हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते विभाग के अन्य कर्मचारी पहुंच गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में छात्रों को जल्द मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, ये होगा फायदा

मध्यप्रदेश में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म..!

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

Leave a Reply