शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन हाहाकार, अंतिम एक घंटे में ताश के पत्तों की तरह ढहा बाजार

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन हाहाकार, अंतिम एक घंटे में ताश के पत्तों की तरह ढहा बाजार

प्रेषित समय :16:55:37 PM / Tue, Apr 19th, 2022

नई दिल्ली. मंगलवार, 19 अप्रैल 2022, को शेयर बाजार में दिनभर काफी उतार-चढ़ाव होता रहा. मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 कल की क्लोजिंग से ऊपर खुले जरूर, लेकिन बाजार बंद होने से लगभग एक घंटा पहले भारी बिकवाली के चलते सभी इंडेक्स औंधे मुंह गिर गए. सेंसेक्स 703.59 अंक (1.23 फीसदी) गिरकर 56463.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी-50 1.25 प्रतिशत (215 अंकों) की गिरावट के साथ 16958.70 पर बंद हुआ. शेयर मार्केट सोमवार को भी तेज गिरावट के साथ बंद हुआ था.

निफ्टी एक बार फिर से 17000 के अहम लेवल से नीचे चला गया. अलग-अलग सेक्टर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी (2.98 फीसदी) देखने के मिली. इसके बाद टूटने वाला सबसे बड़ा सेक्टर एफएमसीजी (2.82 फीसदी) रहा. रियलिटी (2.47 फीसदी), फाइनेंस (1.91 फीसदी), निफ्टी बैंक (1.05 फीसदी) और फार्मा सेक्टर में की 1.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

एटडीएफसी लि. का शेयर टॉप 10 मार्केट कैप वाली कंपनियों की लिस्ट से बाहर

भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड 19 अप्रैल को मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से 10 सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई. पिछले दो सप्ताह के दौरान इसके शेयर में लगभग 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, एचडीएफसी बैंक के शेयर में भी पिछले दो हफ्तों में लगभग इतनी ही गिरावट दर्ज की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निवेशकों के डूबे 2.5 लाख करोड़

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, 200 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 17600 से नीचे

शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत, IT और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट हावी

शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 59200 के ऊपर, Nifty 17700 के पार

मुनाफावसूली के चलते भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार

Leave a Reply