AIRF के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री निर्वाचित होने पर प्रथम नगर आगमन पर मुकेश गालव का जबलपुर में भव्य स्वागत

AIRF के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री निर्वाचित होने पर प्रथम नगर आगमन पर मुकेश गालव का जबलपुर में भव्य स्वागत

प्रेषित समय :15:08:22 PM / Wed, Apr 20th, 2022

जबलपुर. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव को ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन (एआईआरएफ) के सहायक महामंत्री चुने जाने तथा कॉमरेड इरशाद खान को कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने के उपरान्त आज उनके पमरे मुख्यालय के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दयोदय एक्सप्रेस से आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर श्री गालव ने कहा कि एआईआरएफ ने रेलवे के निजीकरण, निगमीकरण के खिलाफ सरकार को कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि यदि ऐसा होता है तो बड़़ा आंदोलन होगा, साथ ही न्यू पेंशन स्कीम हटाकर गारंटेड पेंशन योजना लागू करना ही होगा.

कॉमरेड मुकेश गालव व इरशाद खान के जबलपरु पहुंचने पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, मंडल सचिव रोमेश मिश्रा, मनीष यादव, जरनैल सिंह, जितेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता व रेलकर्मचारियों ने स्टेशन पर पहुंचकर कोटा आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया तथा वहां से रैली के रूप में यूनियन कार्यालय तक लाया गया.

कर्मचारियों की एकता से ही रेल को  बचाया जा सकेगा

इस मौके पर महामंत्री श्री गालव ने बकर्मचारियों का संबोधित करते हुए बताया कि एआईआरएफ ने रेलमंत्रालय को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी गारंटेड पेंशन योजना लागू करना, रेलवे को निजी हाथों में दिया तो एआईआरएफ रेल हड़ताल करेगा. जिसकी समस्त जवाबदारी रेल मंत्रालय की होगी. साथ ही एआईआरएफ ने प्रस्ताव पारित किये, जिसमें राष्ट्रीय परिपेक्ष्य, रेलकर्मचारियों की मांगें, रेल बचाओ-देश बचाओ, गुप्त मतदान, कॉनकोर का विनिवेश बंद करो, असंगठित मजदूर, औ़द्योगिक संबंध बिल तथा महिला रेलकर्मचारियों की समस्याओं जैसे सीसीएल में कटौति इत्यादि पर भविष्य की रणनीति बनाते हुये प्रस्ताव पास किये. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेल मंडल के संरक्षा से जुड़ा रेलवे का मैदानी स्टॉफ पुरस्कृत, इन्होंने किया है प्रशंसनीय कार्य

जबलपुर: रेलवे अस्पताल में कतार, कतार और कतार, दवाइयां लेने भीषण गर्मी में घंटों बेहाल बुजुर्ग, रेल कर्मी

जबलपुर में चलती ट्रेन से गिरे बिहार के युवक के पैर कटे..!

Leave a Reply