जबलपुर रेल मंडल के संरक्षा से जुड़ा रेलवे का मैदानी स्टॉफ पुरस्कृत, इन्होंने किया है प्रशंसनीय कार्य

जबलपुर रेल मंडल के संरक्षा से जुड़ा रेलवे का मैदानी स्टॉफ पुरस्कृत, इन्होंने किया है प्रशंसनीय कार्य

प्रेषित समय :20:28:48 PM / Tue, Apr 19th, 2022

जबलपुर. जबलपुर रेल मंडल में गाडिय़ों की संरक्षा में लगे मैदानी स्टाफ द्वारा सजगता एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रशंसनीय कार्य किया है. उनके इस सराहनीय कार्य पर संरक्षा विभाग द्वारा डी.आर.एम. संजय विश्वास के हाथों उन्हें  एक शादी समारोह में पुरस्कृत किया गया.

इस संबंध में वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी पीके स्वामी ने बताया कि कुलदीप सिंह लोको पायलट एनकेजे ने हरदुआ स्टेशन के बीच मालगाड़ी के डिब्बे से धुआं निकलते देखा तो सजगतापूर्वक गाड़ी को रोककर दुर्घटना को टाल दिया. इसी तरह जोवा के प्वाइंट्समैन विजयकांत मिश्रा, धनंजय कुमार, बादल सिंह यादव, चंद्रभान कुर्मी तथा दुर्गा विजय यादव ने भी जबलपुर यार्ड के कटनी एण्ड पर झाडिय़ों में लगी आग को देखकर तुरंत अग्निशामक यंत्र के द्वारा आग को बुझाकर यार्ड में अग्नि दुर्घटना को रोकने में सराहनीय कार्य किया है.

उक्त कर्मचारियों की कर्तव्यपरायणता पर श्री विश्वास ने सभी को प्रशस्ति पत्र एवं एक-एक हजार रूपये नकद राशि से पुरस्कृत किया. इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ताू, अमितोज बल्लभ, मंडल के शाखा अधिकारी श्री विश्व रंजन, राहुल श्रीवास्तव, जेपी सिंह, मनीष पटेल, विराट गुप्ता, संजय मनोरिया आदि अधिकारी उपस्थित थे. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर बना आईपीएल किक्रेट सट्टा का गढ़, फिर एक सटोरिया गिरफ्तार

जबलपुर में जादू-टोना के शक पर रिटायर्ड फैक्टरी कर्मी की बेरहमी से हत्या, रिश्ते के पोते ने बका से मारे 17 घाव

जबलपुर लोकायुक्त टीम को देखते ही सब-इंजीनियर के हाथ से छूट गए रिश्वत के रुपए..!

जबलपुर में प्रधानमंत्री-गृहमंत्री की मिमिक्री करने वाला युवक गिरफ्तार..!

एमपी के जबलपुर की सब-इंस्पेक्टर सुनीता पंच ने केरल में आयोजि राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते मेडल

Leave a Reply