पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम बिशनपुरी कुण्डम क्षेत्र में सियार के हमले से घायल हुए 15 वर्षीय बालक प्रेमसिंह कुलस्ते की आज मौत हो गई. प्रेमसिंह की मौत से परिजन स्तब्ध रह गए, वहीं गांव में बालक की मौत की खबर आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते रिश्तेदारों सहित गांव के अन्य लोग पहुंच गए थे.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिशनपुरा निवासी प्रेमसिंह कुलस्ते उम्र 15 वर्ष को करीब दो माह पहले सियार ने उस वक्त हमला कर दिया था जब वह घर की दहलान में सो रहा था. हमले में प्रेमसिंह के हाथ की गदेली में चोट आई, जिसके चलते परिजनों ने उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने भरती कर लिया था, इसके बाद परिजन अस्पताल से छुट्टी कराकर प्रेमसिंह को घर लेकर आ गए, इस दौरान बालक प्रेमसिंह पागलों जैसी हरकतें करने लगा, जिससे परिजन घबरा गए, उन्होने अपने स्तर पर इलाज कराया, गांव में झाडफ़ूंक भी कराई, इसके बाद भी प्रेमसिंह को आराम नहीं लगा, शाम 4 बजे के लगभग बालक प्रेमसिंह की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसे देख परिजन घबरा गए, वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही प्रेमसिंह ने दम तोड़ दिया, प्रेमसिंह की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया, जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में दो पक्षों में टकराव, पथराव, तोडफ़ोड़, बमबाजी, मची अफरातफरी, भगदड़
मेडिकल विवि में अराजकता व्याप्त, एमपी स्टूंडेट यूनियन ने किया प्रदर्शन, सौंपा मांग पत्र (जबलपुर
जबलपुर में भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई 14 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन
Leave a Reply