नई दिल्ली. देश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच आसन्न बिजली संकट की आहट सुनाई दे रही है. रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच अप्रैल महीने की शुरुआत में ही देश में बिजली की मांग पिछले 38 सालों में रिकॉर्ड स्तर पर है, इस बीच देश के अधिकांश ताप विद्युत गृहों में कोयले की कमी के चलते बिजली उत्पादन में गिरावट की संभावना जताई जा रही है.
ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के अनुसार देश के कम से कम 12 राज्यों के ताप विद्युत गृहों में कोयले के स्टॉक में भारी कमी आई है. जिसमें आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, झारखंड और हरियाणा में कोयले की कमी के कारण बिजली की आपूर्ति में कटौती की जा रही है.
वहीं फेडरेशन ने तो यहां तक कहा है कि देश में अक्टूबर 2021 से ही कोयले की कमी के कारण बिजली की आपूर्ति में कमी की जा रही है. कुछ स्थानों पर 8-8 घंटे बिजली की कटौती की खबर है जिससे वहां के लोगों को गर्मी में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है या कोई वैकल्पिक व्यवस्था में जाना पड़ रहा है.
देश में बिजली के उत्पादन में कोयले की महत्वपूर्ण भूमिका है. क्योंकि आज भी देश में बिजली के उत्पादन में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी जीवाश्म ईंधन की ही है. बिजली की कमी ऐसे समय हो रही है जब देश कोविड-19 के बाधाओं से धीरे-धीरे उबरने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में जब लोगों के लिए बिजली में कटौती की जा रही है तो उद्योगों के लिए बिजली में कटौती भी स्वाभाविक है.
सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के ताजा कोल रिपोर्ट के अनुसार 150 थर्मल पावर स्टेशनों में से 81 स्टेशनों में कोयले का स्टॉक तय गाइडलाइन से बहुत नीचे है. ये स्टेशन घरेलू कोयले का इस्तेमाल करते हैं. निजी थर्मल प्लांट की स्थिति भी चिंताजनक है. 54 निजी थर्मल पावर स्टेशनों में से 28 में कोयले की भारी कमी है. उत्तरी राज्यों में राजस्थान और उत्तर प्रदेश का सबसे बुरा हाल है. राजस्थान के सभी सात थर्मल प्लांट में कोयले की कमी है. इन प्लांटों से 7580 मेगावाट बिजली पैदा होती है. उत्तर प्रदेश के चार थर्मल पावर प्लांट में से तीन में कोयले की कमी है. इन स्टेशनों से 6129 मेगावाट बिजली बनती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली के गाजीपुर इलाके में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया, डेविड वॉर्नर का एक और अर्धशतक
साजिश के तहत जहांगीरपुरी में भड़काई गई हिंसा, दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट
Leave a Reply