नितिन गडकरी ने दी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों को चेतावनी, आग लगने पर लगेगा भारी जुर्माना

नितिन गडकरी ने दी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों को चेतावनी, आग लगने पर लगेगा भारी जुर्माना

प्रेषित समय :21:25:45 PM / Thu, Apr 21st, 2022

नई दिल्ली. देश में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक हुए हादसे को गंभीरता से लेते हुए नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों को कड़ी चेतावनी दी है.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं को अफसोसजनक बताया और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाने की बात कही है.

इसके अलावा उन्होंने एक एक्सपर्ट कमेटी बनाने का भी ऐलान भी किया है, जो ना सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं के बारे में जानकारी जुटाएगी, बल्कि इन हादसों को रोकने के लिए जरूरी सुझाव भी देगी. यह समिति रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसके आधार पर गुणवत्ता केंद्रित इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.

वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी कहा है कि फिलहाल कंपनीज उन सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को वापस लें जिनमें ऐसी खामियां हैं. उल्लेखनीय है कि हाल ही में जितेंद्र ईवी कंपनी के 20 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई और इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इलेक्ट्रिक गाडिय़ों की कीमत को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, दो साल में कम हो जाएंगे दाम

ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद पहुंचे नितिन गडकरी

सड़कों पर नहीं होंगे टोल प्लाजा, जीपीएस से कटेगा टैक्स: नितिन गडकरी

नितिन गडकरी का बड़ा बयान, बोले- ईमानदारी से चाहता हूं कि कांग्रेस फिर मजबूत हो, आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा

ड्राइविंग के समय फोन पर बात करना अब अपराध नहीं, नितिन गडकरी ने कहा, यह शर्त जरूरी

Leave a Reply