इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित कई शहरों में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में फरार तीन आरोपितों को इंदौर की क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपितों ने मेसर्स आक्सीजन लाइफ लाइन रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, आरोग्य रिटेल मेडिसिन आदि कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर फर्जी एग्रीमेंट कर कई आवेदकों के साथ ठगी की थी. आरोपितों ने न तो सही से सर्विस दी न उनके पैसे वापस किए.
पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल ने बताया आरोपित कुंवर पुष्पेंद्र सिंह उर्फ केपी सिंह, उर्वशी सिंह व रूपेंद्र सिंह तीनों धोखाधड़ी के मामले में फरार थे. तीनों आरोपित संचालकों ने धोखाधड़ी की साजिश कर कंपनी शौर्यदित्य एडवरटाइजिंग (मेसर्स आक्सीजन लाइफ लाइन रिटेल प्राइवेट लिमिटेड), आरोग्य रिटेल मेडिसिन रजिस्टर्ड आफिस स्कीम नंबर 78 के नाम से फरियादियों को फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करोड़ों रुपये लेकर एग्रीमेंट के तहत न सर्विस दी न पैसे वापस किए और फरार हो गए थे.
जबलपुर सहित कई शहरों में दर्ज हैं केस
मामले में आरोपितों पर इंदौर के विजय नगर, तुकोगंज, लसूडिय़ा, हीरानगर के अलावा जबलपुर जिले के थाना ओमती, मदनमहल व ग्वालियर जिले के थाना कंपू, धार जिले के कोतवाली थाने में 420 के केस दर्ज थे. आरोपितों की लंबे समय से तलाश थी. तीनों को घेराबंदी कर गाजियाबाद स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हाईकोर्ट से मध्य प्रदेश के तीन हजार आयुष डाक्टरों को राहत, सेवा समाप्ति के आदेश पर लगाई रोक
मध्य प्रदेश: खरगोन हिंसा में पहली मौत, लापता सद्दाम का शव इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में मिला
मध्य प्रदेश में 5204 पटवारियों की भर्ती को मंजूरी, केबिनेट की बैठक में हुए अनेक निर्णय
मध्य प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का हमला, बीजेपी नेताओं का पलटवार
Leave a Reply