J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 खूंखार आतंकी मारे गए

J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 खूंखार आतंकी मारे गए

प्रेषित समय :20:38:01 PM / Sun, Apr 24th, 2022

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलवामा के पाहू इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के 3 खूंखारको गिराया. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पाहू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पाकर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं. इसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई.

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में अभी तक तीन आतंकवादी मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि वे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और ज्यादा जानकारी पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं. इलाके में अभियान अभी जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद कमांडर यासिर समेत दो आतंकी ढेर

पुलवामा हमले में इस्‍तेमाल हुआ रसायन भी अमेजन से खरीदा था: CAIT

पुलवामा के पंपोर में सेना ने लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकी मुश्ताक खांडे को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, तीन लोग घायल

जम्मू-कश्मीर: एनकाउंटर में नहीं मारा गया पुलवामा हमले का आरोपी समीर डार

Leave a Reply