पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित इमलई पनागर में अपनी पत्नी व बेटी को लेने ससुराल पहुंचे दामाद अमर चौधरी पर ससुर व साले ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया, अमर चौधरी को आग की लपटों से घिरा देख पत्नी सहित अन्य परिजनों ने किसी तरह आग बुझाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर अमर चौधरी की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. इधर पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी ससुर व साले के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार ग्राम रिठौरी खमरिया निवासी अमर चौधरी उम्र 17 वर्ष की शादी करीब एक वर्ष पहले इमलई पनागर में मिलन चौधरी की बेटी मनीषा के साथ हुई थी, मनीषा ने करीब एक माह पहले बच्ची को जन्म दिया था, जिसके चलते परिवार में खुशियों का माहौल रहा. 13 अप्रेल को साला चरन्नीलाल चौधरी आया और पत्नी मनीषा व बेटी नव्या को विदाई कराकर अपने घर ले गया, 17 अपे्रल को अमर की अपनी पत्नी मनीषा से बात की थी. 22 अप्रेल को अमर अपनी मां रत्तोबाई, बुआ शकुन चौधरी व चचेरे भाई राजेश चौधरी के साथ इमलई ससुराल पहुंचा, जहां पर ससुर मिलन व साला चरन्नीलाल ने पत्नी मनीषा व बेटी नव्या को भेजने से मना कर दिया, यहां तक कहा कि अब बेटी तभी वापस जाएगी जब रिश्तेदारों के बीच लिखापढ़ी की जाएगी, अमर ने बेटी नव्या से मिलने के लिए कहा तो मना कर दिया. सभी लोग घर वापस आ गए, इसी दिन शाम को अमर फिर ससुराल इमलई पहुंच गया, दामाद अमर चौधरी को दोबारा आते देख ससुर मिलन चौधरी व साला चरन्नीलाल आगबबूला हो गए और वापस जाने के लिए कहा, अमर चौधरी नही माना तो साले व ससुर ने दामाद अमर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, शरीर पर आग लगते देख अमर चौधरी चीखते हुए छत की ओर भागा, जहां पर बैठी पत्नी मनीषा व सरहज ने देखा तो चीख पड़ी, जिन्होने किसी तरह अमर चौधरी के शरीर से आग बुझाई, शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए, अमर को पनागर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर अमर चौधरी की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उपचार शुरु कर दिया, वहीं खबर मिलते ही पहुंची पुलिस को पूछताछ में अमर चौधरी ने घटनाक्रम के बारे में बताया. पुलिस ने अमर चौधरी के कथनों के आधार पर ससुर मिलन चौधरी व साले चरन्नीलाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंदौर, जबलपुर सहित कई शहरों में करोड़ों की धोखाधड़ी में फरार आरोपित केपी सिंह सहित 3 गिरफ्तार
विशेष विमान से जबलपुर पहुंचा शहीद शंकर प्रसाद का पार्थिव शरीर, सड़क मार्ग से नौगवां के लिए रवाना
जबलपुर में ट्रक के कुचलने से बाईक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
जबलपुर में कुख्यात बदमाश रोहित सोनकर के रसूख पर चला बुल्डोजर, 4 करोड़ की जमीन पर बना मकान जमींदोज
Leave a Reply