पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग अचानक पहुंच गए, जिन्होने निरीक्षण के दौरान निर्माण व मरम्मत के कार्यो में लापरवाही किए जाने पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को सस्पेंड करने के आदेश दिए. वहीं मरीजों की संख्या को देखते हुए न्यूरोलॉजी विभाग में 100 बिस्तर बढ़ाने की बात कही है.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, सरकार पूरी तरह से अलर्ट है, लोगों को मास्क व गाइड लाइन का पालन करना होगा.
उन्होने मेडिकल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए डाक्टरों से चर्चा की, वहीं उन्होने कहा यूनिवर्सिटी की नई बिल्डिंग तैयार हो गई है, जल्द ही शिफ्टिंग का काम भी हो जाएगा, निरीक्षण करते हुए श्री सारंग सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंच गए, यहां पर फैली गंदगी व अव्यवस्थाओं पर जमकर नाराजगी जाहिर की है, उन्होने मेडिकल के डीन डाक्टर प्रदीप कसार व अधीक्षक अरविंद शर्मा से चर्चा करते हुए कहा कि अस्पताल के सभी वार्डो में भरती मरीजों के इलाज का विशेष ध्यान रखा जाए, उन्हे किसी प्रकार की कमी नहीं होना चाहिए, वहीं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंदौर, जबलपुर सहित कई शहरों में करोड़ों की धोखाधड़ी में फरार आरोपित केपी सिंह सहित 3 गिरफ्तार
विशेष विमान से जबलपुर पहुंचा शहीद शंकर प्रसाद का पार्थिव शरीर, सड़क मार्ग से नौगवां के लिए रवाना
जबलपुर में ट्रक के कुचलने से बाईक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
Leave a Reply