पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर की सीमा से लगे मनेरी के बंजर टोला में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब बारातियों से भरी बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, हादसे में एक बाराती की मौत हो गई, वहीं तीन बाराती बुरी तरह झुलस गए, हादसे के बाद बस में सवार बारातियों में चीख पुकार मच गई. किसी तरह बस को तार से दूर किया गया, हादसे के बाद चहल-पहल का माहौल सन्नाटे में तब्दील हो गया था.
बताया गया है कि बंजर टोला मनेरी जिला मंडला से बारातियों से भरी बस कुण्डम के लिए रवाना हुई, कुछ दूर जाने पर बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे पूरी बस में करंट फैल गया, हादसे में एक बाराती विश्वनाथ बरकड़े उर्फ भूरा उम्र 20 वर्ष की मौत हो गई, वहीं तीन बाराती करंट से बुरी तरह झुलस गए, हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी, शोर सुनकर राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली कर्मियों की मदद से बस को तार से दूर किया, इसके बाद करंट से घायल तीनों बारातियों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, हादसे के बाद बारात में चहल पहल का माहौल सन्नाटे में तब्दील हो गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंदौर, जबलपुर सहित कई शहरों में करोड़ों की धोखाधड़ी में फरार आरोपित केपी सिंह सहित 3 गिरफ्तार
विशेष विमान से जबलपुर पहुंचा शहीद शंकर प्रसाद का पार्थिव शरीर, सड़क मार्ग से नौगवां के लिए रवाना
जबलपुर में ट्रक के कुचलने से बाईक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
जबलपुर में कुख्यात बदमाश रोहित सोनकर के रसूख पर चला बुल्डोजर, 4 करोड़ की जमीन पर बना मकान जमींदोज
Leave a Reply