टीकमगढ़. मध्य प्रदेश के रामराजा मंदिर की नगरी ओरछा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां पर पुलिस के स्नीफर डॉग को ही कुछ बाहुबली चोरी कर स्कार्पियो गाड़ी में उठाकर चम्पत हो गये. पुलिस ने झांसी के समीपी गांव से डॉग को बरामद कर लिया है. हालांकि अफसरों ने डॉग के मास्टर को सस्पेंड कर दिया है.
बताया जाता है कि ओरछा में पर्यटक अधिक संख्या में आते हैं. इसलिए यहां पर निवाड़ी पुलिस ने ओरछा के पर्यटक धर्मशाला में रखा है. डॉग लेब्रा नस्ल का है. गत 19 अप्रैल को डॉग के मास्टर जमना प्रसाद अहिरवार इसे घुमाने के लिए रामराजा मंदिर के पास ले गया था. इसके बाद रात 11.30 बजे के करीब मंदिर के पास से बारात गुजर रही थी. बारात में डीजे व आतिशबाजी चल रही थी. इसी दौरान जमना प्रसाद के हाथ से डॉग छूट गया और वह डीजे व पटाखों से डरकर भाग गया. इसके बाद डॉग का पता नहीं चला.
सीसीटीवी में दिखा स्कार्पियो से ले गए डॉग को
जब कुत्ता नहीं मिला तो डॉग मास्टर ने कुत्ते का पता लगाने के लिए मंदिर के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जिसमें पता चला कि कुछ लोग डॉग को स्कार्पियो वाहन से लेकर गए हैं. इस बात की सूचना जमना अहिरवार ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है. इसके बाद तकरीबन 24 घंटे की तलाश के बाद पता चला कि जो लोग डॉग को ले गए हैं वे चिरगांव झांसी के हैं. इसके बाद पुलिस चिरगांव पहुंची और डॉग को ले आई. बताया जाता है कि डॉग ले जाने वाले क्षेत्र के बाहुबली हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कह रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हाईकोर्ट से मध्य प्रदेश के तीन हजार आयुष डाक्टरों को राहत, सेवा समाप्ति के आदेश पर लगाई रोक
मध्य प्रदेश: खरगोन हिंसा में पहली मौत, लापता सद्दाम का शव इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में मिला
मध्य प्रदेश में 5204 पटवारियों की भर्ती को मंजूरी, केबिनेट की बैठक में हुए अनेक निर्णय
मध्य प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का हमला, बीजेपी नेताओं का पलटवार
Leave a Reply