पलपल संवाददाता, आगर मालवा/उज्जैन. मध्यप्रदेश के आगर मालवा की कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार को उस वक्त चक्कर आने लगे, जब उज्जैन लोकायुक्त टीम ने एक सटोरिया से 29 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. महिला थानाप्रभारी मुन्नी परिहार के रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया.
बताया गया है कि रितेश राठौर नामक युवक गल्ला का कारोबार करता है, लॉकडाउन के कारण कारोबार में घाटा लग गया, जिसके चलते उसने वर्ष 2021 में सट्टा खिलाना शुरु कर दिया, लेकिन जैसे ही स्थितियां सामान्य हुई तो उसने सट्टा बंद कर अपना गल्ला का कारोबार शुरु कर दिया. इसके बाद भी कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार का कहना था कि सट्टा खिलाओ और हर माह उन्हे 20 हजार रुपए हर माह चाहिए. महिला टीआई मुन्नी परिहार ने रितेश को बुलाकर कहा कि पिछले महीने के 9 हजार रुपए व इस माह के 20 हजार रुपए लेकर आए. महिला थानाप्रभारी द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने से परेशान होकर रितेश राठौर ने लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से लिखित शिकातय की, इसके बाद आज रितेश राठौर थाना पहुंचा और टीआई मुन्नी परिहार को 29 हजार रुपए की रिश्वत दी, मुन्नी परिहार ने जैसे ही 29 हजार रुपए लेकर जेब में रखे तभी लोकायुक्त टीम के डीएसपी राजकुमार सराफ अपने अपनी टीम के साथ दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया, लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही टीआई मुन्नी परिहार को चक्कर आने लगे, जिन्हे लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने पानी देकर कुर्सी पर बिठाया, इसके बाद कार्यवाही की है.
टीआई के दबाव में फिर खिलाने लगा सट्टा-
पीडि़त रितेश राठौर ने एसपी लोकायुक्त को यह जानकारी दी कि वह सट्टा नहीं खिलाना चाहता था लेकिन टीआई मुन्नी परिहार द्वारा लगातार दबाव बनाया गया था कि सट्टा खिलाओ, ताकि उन्हे हर माह 20 हजार रुपए मिले, जिसके चलते उसने न चाहते हुए फिर से सट्टा खिलाना शुरु कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में छात्रों को जल्द मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, ये होगा फायदा
मध्यप्रदेश में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म..!
पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम
मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन
मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल
Leave a Reply