नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली. आज सेंसेक्स में 617 अंकों की गिरावट रही है और यह 56580 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 218 अंक टूटकर 16954 के स्तर पर बंद हुआ है.
आज बाजार में आईटी और आटो शेयरों में भारी बिकवाली रही. निफ्टी पर आटो इंडेक्स 1 प्रतिशत टूटा तो आईटी इंडेक्स में 2 प्रतिशत कमजोरी देखने को मिली है. फार्मा इंडेक्स 2 प्रतिशत के करीब तो मेटल इंडेक्स 2.5 प्रतिशत से ज्यादा कमजेार हुआ है. जबकि रियल्टी इंडेक्स में 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.
इसके अलावा एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1.5 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स फ्लैट बंद हुए हैं. आज ट्रेडिंग में हैवीवेट शेयरों में जमकर बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली रही है. वहीं शुक्रवार को बड़ी गिरावट के बाद स्टॉक फ्यूचर्स भी कमजोर नजर आए हैं. बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली थी. 10 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 2.9 फीसदी के करीब बना हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शानदार तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में आया 873 अंकों का उछाल
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन हाहाकार, अंतिम एक घंटे में ताश के पत्तों की तरह ढहा बाजार
शेयर बाजार में तेजी: निफ्टी 17250 के पार, सेंसेक्स 250 अंक मजबूत
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निवेशकों के डूबे 2.5 लाख करोड़
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, 200 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 17600 से नीचे
Leave a Reply