पलपल संवाददाता, जगदलपुर/जबलपुर/सतना. मध्यप्रदेश के जबलपुर-सतना में रहने वाले दो युवकों की छत्तीसगढ़-उड़ीसा बार्डर में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, हादसा उस वक्त हुआ है जब दोनों युवक कार से दोस्तों के बुलावे पर ढाबा खाना खाने जा रहे थे, इस बीच कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ईंट भट्टे से टक रा गई, दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, जिसमें फंसने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
खबर है कि जबलपुर निवासी कुलदीप सिंह सनोदिया व मनीष सोनी निवासी सतना कंपनी के काम से रायपुर से जगदलपुर पहुंचे, दिनभर काम निपटाने के बाद रात को दोस्तों ने कुलदीप व मनीष को ढाबा पर खाना खाने के लिए दावत दी, जिसपर दोनों युवक कार से ढाबा के लिए रवाना हो गए, इस दौरान चालक रास्ता भटक गया और उड़ीसा बार्डर पर पहुंच गया, वहां से चालक कार लेकर दूसरे रास्ते पर चल दिया, कार चलाते वक्त ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया जिससे वह कार से संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ईंट भट्टे से टकराकर चकनाचूर हो गई, हादसे में मनीष व कुलदीप के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, देर रात तीन बजे के लगभग राह से गुजर रहे लोगों ने क्षतिग्रस्त हालत में कार को देखा तो पुलिस को खबर दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खून से लथपथ युवकों को निकालकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने भी जांच के बाद युवकों को मृत घोषित कर दिया, दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर परिजनों को खबर दे दी गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में छात्रों को जल्द मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, ये होगा फायदा
मध्यप्रदेश में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म..!
पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम
मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन
मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल
Leave a Reply