अलवर. राजस्थान के अलवर के राजगढ़ में अतिक्रमण हटाने के नाम पर मंदिर ढहाने वाले अधिकारियों के खिलाफ अशोक गहलोत सरकार एक्शन में आ गई है. सरकार ने सोमवार देर रात इस मामले में सख्त कदम उठाते हुये राजगढ़ उपखंड अधिकारी केशव मीणा को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही नगरपालिका ईओ बनवारीलाल मीणा और राजगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता सतीश दुहरिया को को भी निलंबित कर दिया गया है. वहीं इस मामले में बीजेपी की ओर से मौके पर गई जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को सौंप दी है. मंदिर ढहाने पर मच रहा बवाल अपने चरम पर आया हुआ है.
अतिक्रमण हटाने के नाम पर मंदिर ढहाने के बाद राजगढ़ देशभर में राजनीति का केन्द्र बिंदू बना हुआ है. बीजेपी इस मसले को लेकर गहलोत सरकार पर जबदज़्स्त तरीके से हमलावर हो रखी है. राजगढ़ में आये दिन बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के दौरे हो रहे हैं. जिला प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर आया हुआ है. पूरे प्रकरण में विपक्ष के हमले झेल रही अशोक गहलोत सरकार ने सोमवार देर रात राजगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष, उपखंड अधिकारी और नगरपालिका ईओ को सस्पेंड कर सख्त संदेश देने की कोशिश की है.
दूसरी तरफ इस मामले की बीजेपी की तरफ से जांच करने गये पार्टी के सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि राजगढ़ का मंदिर अतिक्रमण की जद में नहीं था. कांग्रेस को बुलडोजर चलाने हैं तो पहले अपने कार्यालय पर चलाएं फिर बीजेपी की सोचें. उन्होंने कहा कि डोटासरा को आर्य समाज के बारे में कोई ज्ञान नहीं है. हैदराबाद में जब निजाम ने मंदिर बंद कर दिए थे, तब वहां जाकर हमारे गुरुओं ने मंदिर खुलवाए थे. स्वामी सुमेधानंद ने कहा हम मंदिरों के लिये बड़े से बड़ा बलिदान देने को तैयार हैं.
सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि जो मंदिर तोड़े गये हैं उन्हें सरकार वापस बनवाये. सरकार को माफी मांगनी चाहिए. जिनके मकान टूटे हैं उन्हें मुआवजा दिया जाए. उनके मकान बनाए जाएं. दोषी अधिकारियों के खिलाफ न्यायिक जांच हो. ऐसे अधिकारियों को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा हमने अपनी रिपोर्ट में भी यही मांग की है. सांसद सुमेधानंद बोले मंदिरों पर आंच जाएगी तो हम चुप नहीं रहेंगे. आस्था को चोट पहुंचेगी तो तो हम बोलेंगे. बीजेपी जरुरत पडऩे पर मंदिर हटाती है तोड़ती नहीं है. इस बीच बीजेपी जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को सौंप दी है.
राजस्थान के अलवर में मंदिर को बुलडोजर से किया जमींदोज, कांग्रेस का आरोप- बीजेपी के बोर्ड ने तोड़ा
राजस्थान: झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसा, पिकअप पलटने से 11 श्रद्धालुओं की मौत, 10 गंभीर
करौली हिंसा: गहलोत सरकार ने कलेक्टर सहित 69 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले
Leave a Reply