जबलपुर के रांझी सिविल अस्पताल के हालात देख भड़के कलेक्टर, लगाई फटकार

जबलपुर के रांझी सिविल अस्पताल के हालात देख भड़के कलेक्टर, लगाई फटकार

प्रेषित समय :18:38:13 PM / Wed, Apr 27th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रांझी सिविल अस्पताल में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब कलेक्टर इलैयाराजा टी अचानक पहुंच गए, कलेक्टर ने वार्डो का निरीक्षण करने के साथ साथ अन्य कमरों का निरीक्षण करते हुए हालात देखे तो भड़क गए, उन्होने उपस्थित अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होने यहां पर सारी व्यवस्थाएं, मरीजों का बेहतर उपचार किए जाने के निर्देश दिए. इस मौके पर विधायक अशोक रोहाणी व सीएमएचओ रत्नेश कुररिया भी उपस्थित रहे.

बताया जाता है कि पिछले दिनों रांझी अस्पताल  में समय पर इलाज न मिलने पर एक व्यक्ति की मौत होने का आरोप लगाया था, इसके बाद से रांझी अस्पताल में फैली अव्यवस्थाएं चर्चाओं में आ गई, जिसपर आज कलेक्टर इलैयाराजा टी अचानक सिविल अस्पताल रांझी पहुंच गए, उनहोने निरीक्षण करते हुए हालात देखे तो यहां पर पीने के पानी से लेकर सफाई व्यवस्था भी नहीं दिखी जिसपर उन्होने नाराजगी व्यक्त की, इसके बाद देख कि एक्सपायरी डेट की दवाएं भी खुले में रखी है, इस बात को लेकर फटकार लगाई. कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि अस्पताल को रेफरल सेंटर मत बनाओ. उन्होने डीएलएफ फंड से 37 लाख रुपए दिलाए जाने की बात कही, जिससे अस्पताल में और बेहतर सुविधाएं होगी, डाक्टरों की रोस्टर सिस्टम से ड्यूटी लगाने के लिए कहा गया ताकि मरीजों को समय पर बेहतर उपचार मिल सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर का अमखेरा क्षेत्र बना भूमाफियाओं का अड्डा, एक और भूमाफियां के कब्जे से खाली कराई गई 4 करोड़ की शासकीय जमीन

दुबई से संचालित हो रहा जबलपुर का क्रिकेट सट्टा, गोसलपुर-रांझी में पुलिस की दबिश, चार सटोरिए गिरफ्तार, 25 हजार 970 रुपए जब्त

जबलपुर ईओडब्ल्यू ने एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, आलीशान घर पर भी दबिश

जबलपुर में 21वीं पूर्वी जोन अंतर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

जबलपुर में बाइक रैली पर लगी रोक, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर होगी सख्त कार्रवाई

Leave a Reply