दुबई से संचालित हो रहा जबलपुर का क्रिकेट सट्टा, गोसलपुर-रांझी में पुलिस की दबिश, चार सटोरिए गिरफ्तार, 25 हजार 970 रुपए जब्त

दुबई से संचालित हो रहा जबलपुर का क्रिकेट सट्टा, गोसलपुर-रांझी में पुलिस की दबिश, चार सटोरिए गिरफ्तार, 25 हजार 970 रुपए जब्त

प्रेषित समय :16:38:53 PM / Wed, Apr 27th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में विभिन्न क्षेत्रों में खिलाया जा रहे क्रिकेट सट्टे के तार सीधे दुबई से जुड़े है, दुबई में बैठे एक बड़े सटोरिए के इशारे पर जबलपुर में क्रिकेट का सट्टा खिलाया जा रहा है, ये सारा खेल कमीशन पर चल रहा है, पुलिस ने ऐसे ही चार सटोरियों को रांझी व गोसलपुर क्षेत्र से पकड़ा है, जिनके तार भी दुबई से ही जुड़े है. पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 25 हजार 970 रुपए नगद, 3 मोबाइल फोन, लाखों रुपए के हिसाब का रजिस्टर जब्त किया है.

पुलिस के अनुसार असाठी धर्मशाला हनुमान मंदिर बुढ़ागर में महेन्द्र साहू उम्र 25 वर्ष मोबाइल फोन के माध्यम से क्रिकेट का सट्टा खिला रहा है, इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर महेन्द्र को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से मोबाइल फोन जब्त कर देखा तो गुरु एप्लीकेशन के माध्यम से ग्राहकों के दांव ले रहा था, पुलिस ने महेन्द्र के पास से रजिस्टर भी बरामद किया है, जिसमें लाखों रुपए का हिसाब लिखा हुआ था, महेन्द्र ने पुलिस को पूछताछ में जानकारी दी कि वह लकी असाठी निवासी बस स्टेंड बुढ़ागर को हिसाब देता है, जिसपर पुलिस ने लकी असाठी को भी पकड़ा, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर 24 हजार 870 रुपए बरामद किए है. इसी तरह रांझी पुलिस ने नए पोस्ट आफिस के पास विकास मिश्रा निवासी मस्ताना चौक को पकड़ा, विकास मिश्रा द्वारा वीसू पटारिया से मिलने वाले 5 प्रतिशत कमीशन पर किके्रट का सट्टा खिला रहा था, विकास के पास से भी एक मोबाइल फोन 6 सौ रुपए नगद बरामद किए.  रांझी बापू नगर में मंजीत सोनकर उम्र 24 वर्ष को भी कि के्रट सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. शहर के इसके पहले भी क्रिकेट सट्टा खिला रहे सटोरियों को पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि अधिकतर सटोरियों के तार दुबई से जुड़े है, जहां पर बैठा जबलपुर का ही एक सटोरिया कमीशन पर सारा खेल संचालित कर रहा है, जबलपुर के सारे सटोरिए इसी के संपर्क में रहकर क्रिकेट का ऑन लाइन सट्टा खिला रहे है. हालांकि पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम दुबई में बैठे सटोरिया के जबलपुर से जुड़े संपर्क  की तलाश में जुट गई है, जिन्हे सूचीबद्ध किया जा रहा है आने वाले दिनों उनपर भी दबिश दी जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर बना आईपीएल किक्रेट सट्टा का गढ़, फिर एक सटोरिया गिरफ्तार

जबलपुर के कोतवाली क्षेत्र में लम्बे समय से चल रहा क्रिकेट सट्टा अब पकड़ा गया

जबलपुर में पकड़ा गया ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, पकड़े गए 7 सटोरिए

जबलपुर में सट्टा किंग चीनी जैन के घर व फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, बाप-बेटा खिला रहे थे क्रिकेट का सट्टा

जबलपुर में 78 संगीन मामलों का आरोपी फिरोज गिरफ्तार, अपनी पत्नी, गुर्गो के साथ मिलकर खिला रहा था सट्टा, देखें वीडियो

हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के सट्टा किंग सतीष सनपाल से भी संबंधो का खुलासा

Leave a Reply