बेंगलुरु में लुका-छिपी के खेल में आइसक्रीम बॉक्स में छिपी 2 बच्चियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत

बेंगलुरु में लुका-छिपी के खेल में आइसक्रीम बॉक्स में छिपी 2 बच्चियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत

प्रेषित समय :15:49:00 PM / Thu, Apr 28th, 2022

बेंगुलरु. कर्नाटक के मैसुरु में हुई लुका-छिपी के खेल में लगी दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. खेलते-खेलते दोनों बच्चियां आइसक्रीम बाक्स में छिप गई, जहां पर दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. यह घटना मैसुरू के नंजनगुड़ थाना क्षेत्र में हुई है. जिन बच्चियों की मौत हुई उनके नाम काव्या नायक और भाग्या नायक बताए गए हैं. इनमें काव्या 5 साल की थी. जबकि भाग्या 11 की. हादसा बुधवार, 27 अप्रैल को सुबह के वक्त हुआ.

बताया जाता है कि दोनों बच्चियां अपने घर के पास पड़ोस के बच्चों के साथ लुका-छिपी खेल रही थीं. वहीं भाग्या के घर के पास एक आइसक्रीम का ठेला भी खड़ा हुआ है. बीते करीब 6 महीने से यूं ही निष्क्रिय. इसका मालिक काम की तलाश में दूसरी जगह चला गया है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, खेल के दौरान दोनों बच्चियां इसी ठेले में आइसक्रीम के बॉक्स में जा छिपीं. उन्हें लगा कि इसमें छिप जाने से उन्हें कोई ढूंढ नहीं सकेगा. दूसरे किसी बच्चे ने उन्हें इस बॉक्स में घुसते देखा भी नहीं. वही बॉक्स उनकी मौत का कारण बन गया.

पुलिस के मुताबिक, आइसक्रीम बॉक्स में संभवत: पहले से ही जहरीली हवा रही, होगी क्योंकि वह लंबे समय से उपयोग में नहीं आया है. इसके अलावा शायद उसका ढक्कन भी हवा के दबाव की वजह से कसकर बंद हो गया. इससे बच्चियां बाहर नहीं निकल सकीं. मामले की जांच जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः ऐसे तो दक्षिण भारत का एकमात्र राज्य कर्नाटक भी बीजेपी के हाथ से निकल जाएगा?

कर्नाटक: संतोष पाटिल केस में फंसे मंत्री ईश्वरप्पा बोले- ठेकेदार से कभी नहीं मिला, इस्तीफा नहीं दूंगा

देश में बेरोजगारी दर में गिरावट, कर्नाटक और गुजरात में सबसे कम लोग बेरोजगार, यह है अन्य राज्यों की स्थिति

हिजाब विवाद: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

कर्नाटक में अब बोर्ड एग्जाम के दौरान भी हिजाब बैन, प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा नियम

Leave a Reply