पलपल संवाददाता, जबलपुर/सागर. मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में डायबोल्ट कंपनी के इंजीनियर सीताराम तिवारी ने स्टेट बैंक आफ इंडिया की कैश डिपाजिट मशीन (सीडीएम) को रिपेयर करने के दौरान 41 लाख 19 हजार रुपए अपने व अपने साथी कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर लिए. इंजीनियर सीताराम तिवारी के इस कारनामें बैंक के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहे. इस मामले की शिकायत मिलने पर जबलपुर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) के एसपी देवेन्द्र सिंह राजपूत ने जांच कराते हुए प्रकरण दर्ज किया है.
ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने बताया कि डायबोल्ट कंपनी के इंजीनियर सीताराम तिवारी व अन्य के द्वारा एसबीआई की टीकमगढ़ स्थित शाखा में कैश डिपाजिट मशीन (सीडीएम) को रिपेयर किया जाता है, सीताराम तिवारी ने सुधार कार्य करने के लिए ज्वाइंट कस्टोडियन ओमप्रकाश व अन्य को बुला लेता था, मशीन को ठीक करने के दौरान सीताराम 100, 500 व 1000 रुपए के नोट का पैकेट ज्वाइंट कस्टोडियन से लेकर मशीन को सुपरवाइजरी मोड से कंज्यूमर मोड में कराकर रुपए को मशीन में डाल देता, इसके बाद एटीएम से अपने साथियों, रिश्तेदारों व परिचित के खातों में पैसा ट्रांसफर करता रहा. यहां तक कि सीडीएम मशीन को ज्वाइंट कस्टोडियन से कंज्यूमर मोड फिर सुरपवाईजरी मोड में करा देता था, यहां तक कि ट्रांजेक्शन की काउंटर स्लिप को जीरो कर देता था जिससे बैलेंस का भी पता नहीं चल पाता था. इस तरह से डायबोल्ट कंपनी के इंजीनियर सीताराम तिवारी द्वारा एसबीआई टीकमगढ़ में लगी सीडीएम मशीन को सुधारने की आड़ में 41 लाख 19 हजार रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर लिए, जिसमें बैंक के ज्वाइंट कस्टोडियन ने भी साथ दिया. मामले की जांच करते हुए डायबोल्ट कंपनी के सीताराम तिवारी, ज्वाइंट कस्टोडियन ओमप्रकाश सहित अन्य के खिलाफ धारा 420, 408, 409, 468, 477 ए, 120बी भादवि 7 सी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधित अधिनियम 2018 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.
16 माह में 260 बार किया गया है रुपयों का ट्रांजेक्शन-
इस मामले की जांच अधिकारी इंस्पेक्टर उमा नवल आर्य ने बताया कि 12 जून 2014 से 21 अक्टूबर 2016 तक करीब 260 बार ट्रांजेक्शन के जरिए एसबीआई टीकमगढ़ से सीडीएम मशीन से 41 लाख 19 हजार रुपए पांचो आरोपियों व उनके परिचितों के खाते में एटएीम के जरिए अलग अलग दिनांक में ट्रांसफर किए गए है.
इन पर दर्ज किया गया है प्रकरण-
-सीताराम तिवारी निवासी ग्राम सरहजा तहसील गुन्नौर जिला पन्ना
-रीतेश खरे निवासी चित्रांश नगर झांसी रोड कलेक्टर के सामने कुंवरपुरा जिला टीकमगढ़
-अरुण कुमार पांडेय निवासी ग्राम सरहजा तहसील गुन्नौर जिला पन्ना
-ब्रजकिशोर पांडेय ग्राम सरहजा तहसील गुन्नौर जिला पन्ना
-जितेन्द्र तिवारी ग्राम ब्रजपुर जिला पन्ना, वर्तमान पता न्यू पुलिस कालोनी क्वाटर
बैंक के इन अधिकारियों व कर्मचारियों पर दर्ज किया गया है प्रकरण-
-ओमप्रकाश सक्सेना निवासी मऊ रोड खादी आश्रम के पास टीकमगढ़
-शीलचन्द्र वर्मा निवासी 36 इंद्रपुरी जैन मंदिर के पास टीकमगढ़
-अनिल बाजपेई निवासी 20 गणेश विला कैलाश नगर अमर ज्योति स्कूल के पास काटेश्वर रोड ग्वालियर
-बाबूलाल निवासी 143 पश्चिमपुरी शास्त्रीपुरम सिंकदरा जिला आगरा
मध्यप्रदेश में छात्रों को जल्द मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, ये होगा फायदा
मध्यप्रदेश में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म..!
पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम
मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन
मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल
Leave a Reply