कटनी पोस्ट आफिस का केशियर ने 2.19 करोड़ रुपए की लोगों को लगाई चपत, गबन का रुपया शेयर मार्केट में लगाया, सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

कटनी पोस्ट आफिस का केशियर ने 2.19 करोड़ रुपए की लोगों को लगाई चपत, गबन का रुपया शेयर मार्केट में लगाया, सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

प्रेषित समय :15:50:28 PM / Fri, Apr 29th, 2022

जबलपुर. जबलपुर सीबीआई ने कटनी डाकघर में खजांची द्वारा आम लोगों की बचत के रुपए शेयर बाजार में लगा कर स्वयं हड़पने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. खजांची ने सॉफ्टवेयर का उपयोग कर 2 करोड़ 19 लाख 75 हजार रुपए की चपत कटनी डाकघर को लगाई है.

कटनी डाकघर में इस घोटाले का खुलासा 17 दिसंबर 2021 को हुआ था. इसकी जांच प्रवर अधीक्षक डाकघर जबलपुर संभाग आरपीएस चौहान द्वारा की जा रही थी. विभागीय जांच के बाद प्रकरण की शिकायत 22 अप्रैल को सीबीआई जबलपुर से की गई. सीबीआई ने मामले में 26 अप्रैल को कटनी डाकघर में पदस्थ रहे खजांची भट्टा मोहल्ला कटनी निवासी जावेद अख्तर के खिलाफ अमानत में ख्यानत, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और छल करने दस्तावेजों में हेरफेर करने का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है.

दो साल की नौकरी में कर डाला गबन

कटनी प्रधान डाकघर में खजांची के पद पर जावेद अख्तर की पदस्थापना 1 फरवरी 2020 को हुई थी. 17 दिसंबर 2021 तक लगभग दो साल की नौकरी में जावेद ने तीन तरीके से डाकघर को 2 करोड़ 19 लाख 75 हजार की चपत लगा दी. आरोपी ने पूरी रकम शेयर मार्केट में लगाया है. वर्तमान में वह निलंबित है. अब पांच महीने बाद सीबीआई को ये मामला सौंपा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में महिला के इशारे पर खुलेआम खिलाया जा रहा था सट्टा, 4 गिरफ्तार

जबलपुर में सायबर ठगों का कारनामा: कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम पर जिला कार्यक्रम अधिकारी से की रुपयों की मांग

जबलपुर के महिला के इशारे पर खुलेआम खिलाया जा रहा था सट्टा, 4 गिरफ्तार

Leave a Reply