पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब सायबर ठगों ने वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर ठगी के कारनामें करना शुरु कर दिए है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें ठग ने वाट्सएप के माध्यम से कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम से जिला कार्यक्रम अधिकारी से रुपयों की मांग की है. इस मामले की शिकायत मिलने पर ओमती थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम से जिला कार्यक्रम अधिकारी को वाट्सएप पर मैसेज भेजा, जिसमें कलेक्टर की डीपी लगी थी, मैसेज करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को कलेक्टर इलैयाराजा टी बताते हुए अपने वाट्सएप नम्बर को अन्य ग्रुपों में जोडऩे के लिए कहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोहरलाल मेहरा ने कुछ ग्रुपों में तो वाट्सएप नम्बर को जोड़ दिया, इसके बाद कलेक्टर बनकर बात कर रहे व्यक्ति ने जैसे ही जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मेहरा से कहा कि उसे रुपयों की आवश्यकता है दोस्तों को भेजना है, तभी उनका माथा ठनक गया, तत्काल इस बात की जानकारी कलेक्टर इलैयाराजा टी को दी गई, इसके बाद मामला एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा तक पहुंच गया, इसके बाद आपूर्ति नियंत्रक ने भी शिकायत दी कि उनसे भी वाट्सएप के जरिए रुपयों की मांग की गई है, इस मामले की शिकायत मिलने पर ओमती पुलिस ने सायबर ठग के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है, पुलिस व सायबर सेल की टीम अब इस बात का भी पता लगा रही है कि सायबर ठग ने इस तरह के वाट्सएप मैसेज और किन किन लोगों को किए है, कहीं कोई सायबर ठगी का शिकार न हो जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कायस्थ महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया स्वागत, प्रकटोत्सव को लेकर बैठक आयोजित
Leave a Reply