पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित एकता चौक गढ़ा क्षेत्र में महिला सटोरिया आशा केवट के इशारे पर तीन युवक खुलेआम लोगों की भीड़ लगवाकर लम्बे समय से सट्टा खिला रहे थे, जिसपर क्राइम ब्रांच व गढ़ा पुलिस की टीम ने दबिश दी तो भगदड़ मच गई, पुलिस ने महिला सहित चार सटोरियों को गिरफ्तार कर 9 हजार 100 रुपए नगद व लाखों रुपए की सट्टा पट्टी बरामद की है. वहीं एक आरोपी बबलू केवट भाग निकला, जिसे पकडऩे पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस के अनुसार एकता चौक पर बबलू केवट, रोहणी उर्फ रोनाल्ड उम ्र32 वर्ष निवासी मेडिकल कालेज गढ़ा, आमिर खान 23 वर्ष निवासी बजरंग नगर गढ़ा, किशन रैकवार 28 वर्ष तिलहरी खुलेआम लोगों की भीड़ लगवाकर सट्टा पट्टी ले रहे थे, इस बात की खबर मिलते ही गढ़ा थाना व क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दे दी, पुलिस को देखते ही सट्टा लिखा रहे लोगों सहित सटोरियों में भगदड़ मच गई, इस बीच बबलू केवट भागने में सफल हो गया, वही पुलिस ने रोहणी उर्फ रोनाल्ड, आमिर खान, किशन रैकवार को हिरातस में लिया, जिन्होने पुलिस को पूछताछ में जानकारी दी कि वे महिला आशा केवट को सट्टे की राशि व पूरा हिसाब देते है, जिसपर पुलिस ने महिला सटोरिया आशा केवट को भी हिरासत में लेकर सट्टे की राशि 9 हजार 100 रुपए, सट्टे का हिसाब जब्त किया. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट व 109 के तहत प्रकरण दर्ज कर फरार सटोरिया बबलू केवट की तलाश शुरु कर दी है. सटोरियों को पकडऩे में क्राइम ब्रांच के एएसआई धनन्जय सिंह, प्रमोद पांडेय, प्रधान आरक्षक रामगोपाल, अमित श्रीवास्तव, मोहित, खेमचंद, वीरेन्द्र, थाना गढ़ा के एएसआई जगदीश चडार, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, आरक्षक नीरज, अरुण व महिला सैनिक उमा की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर बना आईपीएल किक्रेट सट्टा का गढ़, फिर एक सटोरिया गिरफ्तार
जबलपुर के कोतवाली क्षेत्र में लम्बे समय से चल रहा क्रिकेट सट्टा अब पकड़ा गया
जबलपुर में पकड़ा गया ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, पकड़े गए 7 सटोरिए
Leave a Reply