नमाज के बाद काबुल की मस्जिद में विस्फोट, 10 की मौत, धमाके से आसपास की इमारतें भी हिलीं

नमाज के बाद काबुल की मस्जिद में विस्फोट, 10 की मौत, धमाके से आसपास की इमारतें भी हिलीं

प्रेषित समय :20:34:50 PM / Fri, Apr 29th, 2022

काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने कहा कि मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान के आखिरी शुक्रवार को नमाज अदा करने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हुए थे और खलीफा आगा गुल जान मस्जिद खचाखच भरी हुई थी. उन्होंने कहा कि हताहतों की संख्या में और वृद्धि होने की आशंका है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद नफी ताकोर ने अधिक विवरण नहीं दिया और कहा कि तालिबान सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र को घेर लिया है. उन्होंने कहा कि विस्फोट के स्रोत का तत्काल पता नहीं चल पाया है और किसी ने भी अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि मस्जिद के आसपास की इमारतें हिल गईं. एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि विस्फोट में खून से लथपथ पीडि़तों को मध्य काबुल के एक अस्पताल में एम्बुलेंस में ले जाया गया.

गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता बिस्मिल्लाह हबीब ने एएफपी को बताया, विस्फोट जुमे की नमाज के दो घंटे बाद हुआ, जब काफी संख्या में लोग वहां जमा थे. इसके साथ उन्होंने कहा कि धमाके में  कम से कम 15 लोग घायल हो गए हैं. विस्फोट के बाद एम्बुलेंस को घटनास्थल की ओर जाते देखा गया. यह मस्जिद अफगानिस्तान के बहुसंख्यक सुन्नी मुसलमानों की है.
अफगानिस्तान में हाल में कई विस्फोट हुए हैं और मस्जिदों पर इसी तरह के हमलों में देश के अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों को निशाना बनाया गया है. इन विस्फोटों में से कुछ का दावा इस्लामिक स्टेट समूह ने किया है, जिसमें दर्जनों नागरिक मारे गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दुनिया की सबसे लंबी महिला ने अपने नाम किए 3 और विश्व रिकॉर्ड

दिव्यांश-मनुराज बने India's Got Talent के बने विजेता, जबलपुर की इशिता विश्वकर्मा बनी रनरअप

भारत के टॉप टेबल टेनिस खिलाड़ी डी विश्वा की मौत, शिलांग जाते समय हुआ हादसा

Leave a Reply