पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में 21 वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज पुलिस लाइन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डीआईजी आरआर एस परिहार व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा रहे. 15 जिलों आई टीमों न अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया, जिसमें जबलपुर ने ओवरऑल चैम्पियन का खिताब जीता है. व्यक्तिगत चैम्पियनशिप का खिताब महिला वर्ग में जिला जबलपुर की कुसुम लता सरोते ने जीता.
इस मौके पर मुख्य अतिथि डीआईजी आरआरएस परिहार ने कहा कि खेल भावना से सभी लोगो को साथ लेकर चलने की सीख मिलती है, जीत हमारा हौसला बढाती है, तो हार भी हमें बहुत कुछ सिखाती है, जो रनर रहे हेैं उन्हे अगले वर्ष विनर कैसे बनना है सीखना पडेगा. टीम भावना जो पुलिस के लिये नितांत आवश्यक है, खेल से हमें सीखने को मिलता है टीम भावना से बडे से बडे लॉ एण्ड ऑर्डर पर आसानी से नियंत्रण किया जा सकता है एवं घटित हुई गम्भीर घटना को सुलझाया जा सकता है. आपने अनुशासित रहकर अच्छी खेल भावना का परिचय दिया है वे लोग जो प्रतिस्पर्धा मे सफल हुये है एंव जो सफल नही हो पाये है सभी बधाई के पात्र है. विभिन्न स्पर्धाओ से उत्कृष्ट खिलाडियो का चयन पूर्वी जोन टीम के लिये किया गया है. जो इस वर्ष आगमी दिनो में होने वाली प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता मे पूर्वी जोन की ओर से भाग लेंगे. वही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारीगण, विभिन्न जिलो सेे आए खिलाडियों का स्वागत करते हुये बताया कि इस आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में जबलपुर, उमरिया, पीटीएस उमरिया, सतना, सिंगरौली, शहडोल, सिवनी, रीवा, नरंिसहपुर, मण्डला, कटनी, छिंदवाडा, बालाघाट,जीआरपी जबलपुर, डिण्डौरी के लगभग 321 खिलाडियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में 6 टीम गेम्स हाकी, फुटबॉल, व्हालीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हैेण्डबॉल एवं व्यक्तिगत स्पर्धा कुश्ती, वेटलिफिटिंग, ताईकांडो के अतिरिक्त एथलेटिक्स की समस्त प्रतियोगिताये जैसे दौड, कूद एवं थ्रो आदि के इवेन्टस हुये.
इनका रहा योगदान-
खेलों को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने में स्पोर्टर्स संचालक पश्चिमध्मध्य रेल स्पोटर्स आफिसर सुश्री मधु यादव, क्षेत्रिय खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग जबलपुरए रानी दुर्गावति विश्वविद्यालय जबलपुर तथा समस्त खेल संघों व उनके रैफरियों का निर्णायक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त हुआ.
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित-
इस अवसर पर विभिन्न खेल संगठनो के पदाधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, एएसपी संजय कुमार अग्रवाल, प्रदीप शेंडे, शिवेश ंिसह बघेल, रिटायर्ड पुलिस अधिकारीगण, शहर के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों सहित पुलिस परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर से नरसिंहपुर जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, दो की मौत, 50 घायल, स्टेयरिंग फेल होने से हादसा
जबलपुर में कार ने मचाया कोहराम, पहले बाईक सवार को कुचला फिर आटो को टक्कर मारकर भाग निकला, एक की मौत
जबलपुर में मसाला पीसने की सिल का पत्थर मार-मार कर दासता पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply