जबलपुर में मसाला पीसने की सिल का पत्थर मार-मार कर दासता पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर में मसाला पीसने की सिल का पत्थर मार-मार कर दासता पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :21:19:27 PM / Thu, Apr 28th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बघराजी कुण्डम में बच्चा न होने पर आए दिन भला बुरा कहने पर अजय कोल ने अपनी दासता पत्नी देववती कोल की मसाला पीसने वाली सिल का पत्थर मार-मार कर हत्या कर दी, हत्या की सनसनीखेज वारदात में फरार आरोपी अजय कोल को पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बघराजी कुण्डम में रहने वाले जगदीश कोल की करीब 14 वर्ष पहले मौत हो गई, इसके बाद छोटे भाई अजय कोल ने भाभी देववती को पत्नी बनाकर रख लिया, अजय कोल व देववती का आए दिन पत्नी से किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करता रहा, इधर देववती भी बच्चा न होने पर आए दिन ताना मारती रही. 25 अप्रेल को अजय कोल घर पहुंचा और भोजन मांगा, इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया, झगड़े के दौरान अजय कोल ने पत्नी देववती के साथ मारपीट कर दी, वहीं देववती ने भी नामर्द कर दिया. नामर्द कहने से भड़के अजय कोल ने मसाला पीसने वाली सिल का पत्थर उठाकर देववती के सिर, चेहरे, नाक व मुंह पर बुरी तरह मारा, जिससे देववती की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद अजय कोल ने अपने भतीजे (मृतका के पुत्र) मुकेश को खबर दी कि तुम्हारी मां की मौत हो गई है. इतना सुनते ही मुकेश अपनी पत्नी बबीता को लेकर सिंगौद पनागर से बघराजी  स्थित घर पहुंचा देखा तो मां देववती मृत हालत में पड़ी है. खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और पूछताछ के बाद अजय कोल को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी अजय कोल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सायबर ठगों का कारनामा: कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम पर जिला कार्यक्रम अधिकारी से की रुपयों की मांग

जबलपुर के महिला के इशारे पर खुलेआम खिलाया जा रहा था सट्टा, 4 गिरफ्तार

जबलपुर में कायस्थ महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया स्वागत, प्रकटोत्सव को लेकर बैठक आयोजित

जबलपुर में महिला नायब तहसीलदार को प्रापर्टी दलाल ने धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे, आफिस में हंगामा कर तोडफ़ोड़ की

जबलपुर में भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई 280 करोड़ रुपए की जमीन, फर्जी मुख्तयारनामा बनाकर कर रहे थे प्लाटिंग

Leave a Reply