पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नर्मदा नदी के तिलवारा, जमतरा घाट में पिकनिक मनाने आए दो युवकों की डूब गए, हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा अभी तक लापता है. इसी तरह ग्राम मोहतरा गोसलपुर में हिरण नदी में नहाते वक्त डूबने से 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम रैगवां निवासी चोखेलाल कुशवाहा का बेटा अखिलेश उम्र 21 वर्ष अपने दोस्त सोनू, रोनिक बंजारा, सतीष कुशवाहा के साथ तिलवारा घाट पिकनिक मनाने के लिए गया, जहां पर सभी दोस्तों ने छोटे पुल से सेल्फी लेते हुए छलांग लगाई, इसके बाद चारों बाहर आ गए, इसके बाद अखिलेश व उसका दोस्त दोबारा नदी में कूदे इसके बाद अखिलेश बाहर नहीं आया, पहले तो दोस्तों ने यही समझा कि तैरकर बाहर आ जाएगा, लेकिन काफी देर तक अखिलेश तो दोस्त घबरा गए, जिन्होने चीख पुकार मचाना शुरु कर दिया, शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तैराक की मदद से तलाश कराई कुछ देर बाद अखिलेश को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उस वक्त तक अखिलेश की मौत हो चुकी थी. दोस्त अखिलेश की मौत से सारा माहौल गमगीन हो गया, खबर मिलते ही परिजनों सहित रिश्तेदार भी आ गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा.
हिरण नदी में डूबने से 6 वर्षीय बालक की मौत-
गोसलपुर के ग्राम मोहतरा स्थित हिरण नदी के पनघटा घाट पर आज सुबह दस बजे के लगभग जितेन्द्र कोल उम्र 24 वर्ष बच्चों के साथ नहाने गया, जहां पर नहाते वक्त रंजीत उर्फ शिवा पिता शिवकुमार कोल उम्र 6 वर्ष गहराई में जाकर डूब गया, कुछ देर बाद देखा तो शिवा नहीं दिखा संदेह होने पर घर जाकर पूछताछ की लेकिन शिवा के न लौटने की जानकारी मिली, शिवा के लापता होने से परिजन चितिंत हो गए, गांव के अन्य लोग भी आ गए, सभी ने तैरते हुए नदी में तलाश की, करीब सौ मीटर दूर शिवा का शव पानी में उतराता मिल गया, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
गौर क्षेत्र में जमतरा घाट नहाते वक्त डूबा युवक लापता-
इसी तरह नर्मदा नदी के जमतरा घाट पर भी आज दोपहर तीन बजे के लगभग भास्कर कनोजिया उम्र 38 वर्ष निवासी साउथ सिविल लाईन अपने दोस्त मनीष सिंह परिहार शक्तिधाम मंदिर सिविल लाईन, तोसिफ खान, रोहिन सिंह राजपूत एवं शरद ठाकुर के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे, जहां पर सभी ने शराब पी, इसके बाद मनीष ने नहाने के लिए नदी में छलांग लगाई, जो तेज बहाव व गहराई में जाकर डूबने लगा, दोस्तों ने शोर मचाते हुए आवाज लगाई, जब तक लोग समझ पाते मनीष लहरों के बीच गुम हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने तैराकों की मदद से तलाश कराई लेकिन कहीं पता नहीं चला, पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर लिया है.
मध्यप्रदेश में छात्रों को जल्द मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, ये होगा फायदा
मध्यप्रदेश में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म..!
पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम
मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन
मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल
Leave a Reply