नई दिल्ली. दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सएप ने जनवरी में महीने में भारत में लाखों यूजर्स के अकाउंट को बैन कर दिया है. दरअसल, वाट्सएप ने जनवरी महीने में भारत में बैन किए गए अकाउंट की लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है. आईटी नियमों के मुताबिक, पब्लिश की गई इस मंथली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1 जनवरी, 2022 से 31 जनवरी, 2022 के टाइम पीरियड के दौरान भारत में वाट्सएप ने 18,58,000 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
मेटा की ओनरशिप वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने मंथली बेसिस पर रिपोर्ट शेयर की है. जिसमें बताया गया है कि अधिकतर अकाउंट्स वाट्सएप की पॉलिसी के उल्लंघन के कारण बैन किए गए हैं. ये ऐप भारत में अन्य यूजर्स की ओर से की गई रिपोर्ट्स की शिकायतों पर भी एक्शन लेता है. शिकायतों के निवारण के तौर पर वाट्सएप को कुल 285 रिक्वेस्ट मिली थीं. इन रिक्वेस्ट में से, एप्लिकेशन ने कुल 24 अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है.
वाट्सएप ने उसे मिली सभी शिकायतों पर गौर किया, केवल शिकायतों को छोड़कर जिन्हें डुप्लिकेट माना गया है. बता दें कि जब किसी अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है या शिकायत के परिणामस्वरूप पहले से बैन किए गए अकाउंट को रिस्टोर कर दिया जाता है, तो ये कंपनी की ओर से अकाउंटर पर एक्शन होता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वाट्सएप ग्रुप एडमिन को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, नहीं ठहराया जाएगा इस बात का जिम्मेदार
वाट्सएप ने भारत में 20 लाख अकाउंट्स बंद किए, स्पैम और अनचाहे मैसेजेस रोकने के लिए उठाया कदम
शिमला में वाट्सएप पर चैटिंग से रोका तो पत्नी ने तोड़ डाले पति के 3 दांत, डंडे से भी पीटा, एफआईआर
जबलपुर में पापा को वाट्सएप मैसेज कर फांसी पर झूला नाबालिग बेटा..!
Leave a Reply