कासगंज. यूपी के कासगंज जिले के कोतवाली पटियाली क्षेत्र के अशोकपुर हाईवे पर एक बोलेरो और टैंपो में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक बोलेरो और टैंपो में कुल 19 लोग सवार थे.
जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब बोलेरो सवार कायमगंज से भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने बहादुर नगर जा रहे थे. कोतवाली पटियाली क्षेत्र के अशोकपुर हाईवे पर तेज रफ़्तार बोलेरो और टैंपो के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सभी लोगों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख, मदद का दिया निर्देश
उधर हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया. उन्होंने जिले के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और सभी को समुचित मुफ्त इलाज मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी: पटरी से उतरे कोयला लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे, अवरुद्ध हुआ दिल्ली-हावड़ा के बीच रेल यातायात
यूपी के बरेली में 3 हजार करोड़ रुपये की साइबर ठगी का खुलासा, चीन से निकला कनेक्शन
यूपी में अब तक हटाए गए 45 हजार से अधिक लाउडस्पीकर, कम की गई 58 हजार की आवाज
Leave a Reply