एमपी कैबिनेट मीटिंग: कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सभी शासकीय कार्यालयों मंत्री आवास सौर ऊर्जा से होंगे रोशन

एमपी कैबिनेट मीटिंग: कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सभी शासकीय कार्यालयों मंत्री आवास सौर ऊर्जा से होंगे रोशन

प्रेषित समय :16:20:59 PM / Wed, May 4th, 2022

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज बुधवार 4 मई को अहम शिवराज कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने की.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं कि शासकीय कार्यालयों में सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा. शासकीय आवासों, मंत्रियों के बंगलों पर सौर ऊर्जा के प्रावधानों को लागू किया जाएगा. मंदिरों के पुजारियों को 5 हजार रुपए मानदेय, संस्कृत शिक्षकों की भर्ती और संस्कृत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप और सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों को संबल योजना का लाभ देने के ऐलान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी.

शिवराज कैबिनेट के बड़े फैसले

- वैकल्पिक बिजली की व्यवस्था को लेकर ऊर्जा विभाग और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्रियों और प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग के साथ एक समिति बनाई है, जिसमें बिजली उत्पादन के साथ सौर ऊर्जा और दूसरे ऊर्जा के स्त्रोतों को लागू करने पर कार्य करेंगे.
-  आज कैबिनेट बैठक में अहम निर्णयों में 1250 मेगावॉट के सोलर प्लांट के स्थापना की मंजूरी दी गई है.
- सिंचाई के लिए आज तीन सिंचाई परियोजनाओं को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है, जिनमें सोनपुर मध्यम सिंचाई परियोजना, भामराजगढ़ सिंचाई परियोजना और सूरजपुरा मध्यम सिंचाई परियोजना शामिल है.
- आज कैबिनेट बैठक में सिंगरौली में खनिज प्रद्यौगिकी संस्थान के स्थापना की मंजूरी दी गई है.
- प्रदेश के 925 वन ग्रामों में से 827 ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तन किया गया है. कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 15 मई से 15 जून तक सभी मंत्रीगण राजस्व ग्रामों में जाकर दौरा करेंगे.
- किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए लागू योजना को आगे बढ़ाने की कैबिनेट में स्वीकृति दी गई है.
- ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची बहुधातु प्रतिमा की स्थापना के लिए पेडस्टल सहित दूसरे कार्य के लिए 148.432 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश में सड़क या सार्वजनक स्थानों पर मवेशी मिले तो पशु मालिकों पर लगेगा एक हजार रुपये जुर्माना

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव अभी दूर पर कांग्रेस-भाजपा के कमल आमने-सामने

हाईकोर्ट से मध्य प्रदेश के तीन हजार आयुष डाक्टरों को राहत, सेवा समाप्ति के आदेश पर लगाई रोक

मध्य प्रदेश: खरगोन हिंसा में पहली मौत, लापता सद्दाम का शव इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में मिला

मध्य प्रदेश: भाजपा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, डॉ स्वाति गोडबोले बनी प्रदेश सह संयोजक

Leave a Reply