स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन: आईआरसीटीसी, रीवा, जबलपुर से होकर जाएगी खास ट्रेन, यात्री यहां की यात्रा कर सकेंगे

स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन: आईआरसीटीसी, रीवा, जबलपुर से होकर जाएगी खास ट्रेन, यात्री यहां की यात्रा कर सकेंगे

प्रेषित समय :15:39:05 PM / Wed, May 4th, 2022

जबलपुर. आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन जबलपुर समेत भोपाल, रीवा के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चलाई गई . ट्रेन के चलने से जबलपुर के यात्रियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा.

जानकारी के अनुसार ट्रेन 5 जून को रीवा से रवाना होगी, जो जबलपुर और भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से होते हुए वैष्णोदेवी के साथ उत्तर दर्शन यात्रा के लिए जाएगी. 07 रातें और 08 दिनों की इस यात्रा में हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर एवं वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित बजट क्लास के यात्रियों को हाल/धर्मशाला, स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बजट होटल एवं कम्फर्ट क्लास के यात्रियों को एसी इकॉनमी होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी. स्थानीय भ्रमण के लिए बजट एवं स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बसों एवं कम्फर्ट क्लास के यात्रियों को एसी बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी. टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा.

रेलवे का दावा है कि इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा. कोविड नियमों का पालन होगा. कोच, शौचालय से लेकर यात्रियों के सामानों तक को सैनिटाइजर किया जायेगा. सैनिटाइजर, मास्क और फेसशील्ड भी श्रद्धालुओं को मुफ्त दिए जायेंगा. इस ट्रेन की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है. पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर कार्यालय में इन ने नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं.

यह है नंबर

जबलपुर - 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 8287931724, 9321901862
भोपाल - 9321901862, 8287931656, 8287931724, 8287931729
इंदौर - 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 9321901865.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईआरसीटीसी आज से शुरू करेगा श्री रामायण यात्रा टूर, जानिए किराया

अब सफर के दौरान ट्रेन में भी ले सकेंगे चाट-गोलगप्पे का स्वाद, आईआरसीटीसी ने शुरू की तैयारी

तेजस एक्सप्रेस 2 साल में पहली बार हुई लेट, 1574 यात्रियों ने रिफंड मांगा, आईआरसीटीसी ने सभी को लौटाए 250-250 रुपए

रेल यात्रियों को अब घर से खाना लाने की जरूरत नहीं, आईआरसीटीसी ने फिर शुरू की ई-कैटरिंग

प्राइवेट ट्रेनें चलाने के लिए साझेदारी, आईआरसीटीसी और बीएचईएल संभालेंगे परिचालन और निवेश

Leave a Reply