जबलपुर में कुख्यात शराब तस्कर महिला के दो मकान जमींदोज, 3 करोड़ रुपए की 3 हजार वर्गफीट जमीन पर किया था निर्माण

जबलपुर में कुख्यात शराब तस्कर महिला के दो मकान जमींदोज, 3 करोड़ रुपए की 3 हजार वर्गफीट जमीन पर किया था निर्माण

प्रेषित समय :15:40:07 PM / Thu, May 5th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिंधी केम्प हनुमानताल क्षेत्र में शराब तस्कर महिला मीराबाई सोनकर के 3 करोड़ रुपए की 3 हजार वर्गफीट जमीन पर अवैध रुप से बनाए गए दो मकानों को जमींदोज कर दिया गया, मीराबाई व उसके पांच बेटे अपराधिक प्रवृति के है, जिनके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं. शराब तस्कर मीरा सोनकर के खिलाफ भी 21 अपराधिक मामले थानों में दर्ज है.

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सिंधी केम्प क्षेत्र में आंतक का पर्याय बन चुकी शराब तस्कर महिला मीराबाई व उसके पांच बेटों ने मिलकर तीन करोड़ रुपए की तीन हजार वर्गफीट जमीन पर 50 लाख रुपए की लागत से दो मकानों का निर्माण कर लिया, जिसमें एक मकान दो मंजिला  रहा, मीराबाई का क्षेत्र में इतना आंतक है कोई इनके खिलाफ आवाज भी नहीं उठा पाता था, मीराबाई व उनके बेटों की शिकायत मिलने पर जांच करते हुए आज जिला, पुलिस प्रशासन व नगर निगम की टीम ने पहुंचकर दोनों मकानों को जमींदोज कर दिया, शराब तस्कर महिला मीराबाई के दोनों मकान संर्कीण रास्ते में बने थे कि जेसीबी अंदर नहीं जा सकी, जिसके चलते नगर निगम की टीम ने ड्रिल मशीन, घन, हथौड़ा क ी मदद से मकानों को तोड़ा है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा, आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए थे, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. मीराबाई के मकानों को तोडऩे की कार्यवाही के दौरान एसडीएम अधारताल नम: शिवाय अरजरिया, सीएसपी अखिलेश गौर, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, श्याम आनंद, टीआई उमेश गोल्हानी, विजय तिवारी, प्रियंका केवट, अधारताल व गोहलपुर के एसआई थाना के बल के साथ, नगर निगम भवन अधिकारी मनीष तड़से, अतिक्रमण प्रभारी लक्ष्मण कोरी, अहसान खान अमले के साथ उपस्थित रहे.

अपराधिक प्रवृति के शराब तस्कर महिला के पांच बेटे-

पुलिस अधिकारियों की माने तो शराब तस्कर महिला मीराबाई के  खिलाफ 21 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है, इसके अलावा मीराबाई के पांच बेटे भी अपराधिक प्रवृति के है, जिसमें बाबा सोनकर के खिलाफ 31 मामले, बोरा उर्फ मोनू सोनकर 30 प्रकरण, कल्लू उर्फ श्याम सोनकर 28 मामले, सोनू 27 मामले व राजा सोनकर के खिलाफ 12 अपराधिक मामले दर्ज है, जिसमें हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट, बलवा व घर में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ की गई है.

एक बेटे का हो चुका है जिला बदर-

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शराब तस्कर मीराबाई का एक बेटा सोनू सोनकर जिसके खिलाफ 27 मामले दर्ज है, सोनू की अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-रीवा शटल ट्रेन में एसी चेयरकार, जबलपुर-कोयम्बटूर में एसी थर्ड का अतिरिक्त कोच की सुविधा बढ़ी

जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन 7 मई को, 1-1 ट्रिप के लिए चलेगी

जबलपुर में भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई लॉ यूनिवर्सिटी की 86 हजार वर्गफीट जमीन, बना लिया था पोल्ट्री फार्म

स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन: आईआरसीटीसी, रीवा, जबलपुर से होकर जाएगी खास ट्रेन, यात्री यहां की यात्रा कर सकेंगे

जबलपुर में भाजयुमो पदाधिकारी-मंडल अध्यक्षों की घोषणा

Leave a Reply