जबलपुर में भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई लॉ यूनिवर्सिटी की 86 हजार वर्गफीट जमीन, बना लिया था पोल्ट्री फार्म

जबलपुर में भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई लॉ यूनिवर्सिटी की 86 हजार वर्गफीट जमीन, बना लिया था पोल्ट्री फार्म

प्रेषित समय :16:14:08 PM / Wed, May 4th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम पिपरिया खमरिया में धर्मशास्त्री लॉ यूनिवर्सिटी को आवंटित 86 हजार वर्गफीट जमीन को भूमाफिया अजय पांडेय के कब्जे से मुक्त कराया गया है. अजय पांडे उक्त जमीन पर पोल्ट्री फार्म बनाकर लम्बे समय से कारोबार कर रहा था.

बताया गया है कि शासन द्वारा धर्मशास्त्र लॉ यूनिवर्सिटी को ग्राम पिपरिया खमरिया में करीब ढाई करोड़ रुपए की 86 हजार वर्गफीट जमीन आवंटित की थी, जिसपर पिपरिया निवासी अजय पिता श्रीकृष्ण पांडे ने करीब 6 वर्ष पहले कब्जा कर पोल्ट्री फार्म बना लिया, जहां से वह कारोबार कर रहा था. इस बात की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जांच के बाद आज अतिक्रमण दल व पुलिस की मदद से अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया, जिला प्रशासन की कार्यवाही से क्षेत्र में हडकम्प मच गया, आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. कार्रवाई के दौरान   पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई 280 करोड़ रुपए की जमीन, फर्जी मुख्तयारनामा बनाकर कर रहे थे प्लाटिंग

जबलपुर का अमखेरा क्षेत्र बना भूमाफियाओं का अड्डा, एक और भूमाफियां के कब्जे से खाली कराई गई 4 करोड़ की शासकीय जमीन

जबलपुर में भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई 14 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा, भूमाफिया की जमीनों पर गरीबों को मिलेगे प्लाट, बांग्लादेशियों की तलाश करें

जबलपुर में भूमाफिया नजर अली, अमजद अली कबाड़ी के अवैध कब्जे जमींदोज, जेडीए की 3 करोड़ की जमीन पर बनाया था मकान-गोदाम

जबलपुर के करमेता क्षेत्र में भी भूमाफियाओं से मुक्त कराई 15 करोड़ रुपए की जमीन, अगरबत्ती का कारखाना बना लिया, प्लाटिंग कर बेच दी जमीन

Leave a Reply