नई दिल्ली. चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के मालिक जैक मा और उनकी कंपनी अलीबाबा कई मुश्किलों का सामना कर रही है. वहीं, शुक्रवार को अलीबाबा के हेडक्वार्टर से मा नामक एक व्यक्ति की गिरफ्तार की खबर सामने आते ही अलीबाबा के शेयर अचानक 9 फीसदी गिर गए.
चीन के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि मा नाम के एक व्यक्ति को होंगहोंझोउ स्थित अलीबाबा के मुख्यालय से पकड़ा गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि इस व्यक्ति पर चीनी सरकार के खिलाफ अलगाव और चीन विरोधी विदेशी ताकतों के साथ मिलीभगत के संदेह में गिरफ्तार किया गया है.
इतने डॉलर की लग गई चपत
कई अन्य मीडिया हाउसों के भी इस रिपोर्ट को चलाने के कारण यह खबर तेजी से वायरल हुई. इसके चलते हांगकांग में अलीबाबा के शेयरों में भारी बिकवाली शुरू हो गई. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ ही मिनटों में अलीबाबा की मार्केट वैल्यू 26 अरब डॉलर तक घट गई. बाद में कंपनी ने स्पष्टीकरण जारी कर बताया कि जैक मा को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसके बाद ही कंपनी के शेयरों की बिकवाली रुकी और कुछ रिकवरी देखी गई. चीन के एक और सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के पूर्व एडिटर-इन-चीफ ने भी बाद में कहा कि संदिग्ध व्यक्ति को लेकर आई पहली रिपोर्ट भ्रामक थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिजनेस टाइकून जैक मा को चीन सरकार ने दिया झटका, मीडिया कारोबार को बेचने का दिया आदेश
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स स्थगित
भारत-चीन गलवान संघर्ष के दो साल पूरे, आज भी हैं तनाव के हालात, वार्ता से भी नहीं बनी बात
चीनी कंपनी शाओमी को झटका, ईडी ने 5,551 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की
यूपी के बरेली में 3 हजार करोड़ रुपये की साइबर ठगी का खुलासा, चीन से निकला कनेक्शन
चीन में स्टडी करने वाले भारतीय छात्रों को राहत, पढ़ाई के लिए वापस चीन लौटने की मिली मंजूरी
Leave a Reply