जबलपुर: नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, घमापुर चौक से शुरुआत, विवाद, हंगामा

जबलपुर: नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, घमापुर चौक से शुरुआत, विवाद, हंगामा

प्रेषित समय :22:08:27 PM / Fri, May 6th, 2022

जबलपुर. नगर निगम ने दो वर्षों से अतिक्रमण में उलझे करीब 23 करोड़ की लागत से बनने वाली घमापुर-रांझी स्मार्ट रोड के चौड़ीकरण को लेकर आज बड़ी कार्रवाई शुरू हुई. नगर निगम और पुलिस-प्रशासन की टीम ने सुबह से पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 300 मीटर के दायरे में स्थित लगभग 40 से अधिक पक्के निर्माण को हटाने की कार्रवाई की, इसके चलते विवाद की भी स्थिति बनी रही.

नगर निगम के प्रोजेक्ट प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव के मुताबिक घमापुर से पंजाब नेशनल बैंक तक करीब 300 मीटर में सड़क के दोनों ओर करीब 40 अतिक्रमण को हटाया जा रहा हैं. पूर्व में भी सभी को नोटिस जारी किए गए थे. अतिक्रमण की कार्रवाई के बाद स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की निगरानी में रोड निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा. स्मार्ट सिटी द्वारा निर्माणाधीन घमापुर-रांझी रोड का चौड़ीकरण कार्य लंबे समय से बाधित था. 300 मीटर के चलते पूरे दिन यहां जाम लग रहा था. उसके आगे रोड चौड़ा हो चुका है. अब कब्जे हटाकर इसे भी जल्द ही चौड़ा कर दिया जाएगा.

अतिक्रमण हटाने के दौरान बनी विवाद की स्थिति

कार्रवाई के दौरान अधिकारियों व दुकानदारों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई. दुकानदार अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने के लिए समय की मांग रहे थे. कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण करने के लिए पुलिस के द्वारा शीतलामाई, घमापुर व चुंगी चौकी के पास बैरिकेड लगाए गए थे. कार्रवाई के दौरान भारी बल में पुलिस सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद हैं. घमापुर से चुंगी चौकी तक के सभी अतिक्रमणों को हटवाकर मार्ग चौड़ीकरण के कार्य को प्रारंभ कराया जाएगा. विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी अवरोधों को दूर करने के निर्देश दे दिए गए हैं. घमापुर-रांझी तक 9 किमी लंबी व 80 फीट चौड़ी स्मार्ट रोड का निर्माण कराया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब निजामुद्दीन-जबलपुर-निजामुद्दीन के बीच भी रेलवे चलाएगा परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जबलपुर से नांदेड़, रीवा से राजकोट के लिए भी चलेगी

जबलपुर: SC ने की रेप के आरोपी एबीवीपी नेता शुभांग गोटिया की जमानत रद्द, दिए सरेंडर के आदेश

जबलपुर में एसपी ने नए सिरे से किया एएसपी के कार्यो का विभाज

जबलपुर में कुख्यात शराब तस्कर मीना मच्छी के दो मकान जमींदोज, 3 करोड़ रुपए की 3 हजार वर्गफीट जमीन पर किया था निर्माण

जबलपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का पूर्व नगर अध्यक्ष आजाद अली गिरफ्तार, इनोवा कार में नकली नम्बर प्लेट लगाकर करता रहा शराब तस्करी

Leave a Reply