जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया की कैजुएल्टी में बदमाशों ने मचाया कोहराम, डाक्टर, सुरक्षा गार्ड पर हमला

जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया की कैजुएल्टी में बदमाशों ने मचाया कोहराम, डाक्टर, सुरक्षा गार्ड पर हमला

प्रेषित समय :15:43:07 PM / Sat, May 7th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित जिला अस्पताल विक्टोरिया अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब इलाज कराने आए तीन बदमाशों ने कैजुएल्टी में तोडफ़ोड़ करते हुए डाक्टर व सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया, हमले में डाक्टर व सुरक्षा गार्ड को चोटें आई, शोर सुनकर अस्पताल के अन्य सुरक्षा कर्मी व कर्मचारी पहुंच गए, जिन्होने तीनों बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. विक्टोरिया अस्पताल में इस घटना से एक बार फिर मरीजों में दहशत व्याप्त रही.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल विक्टोरिया की कैजुल्टी में डाक्टर नीलकमल सुहाने ड्यूटी पर थे, बाहर गेट पुरुषोत्तमलाल चौबे सुरक्षा गार्ड तैनात रहा, देर रात दो लड़के अपने एक साथी का इलाज कराने के लिए आए, जिन्होने अंदर पहुंचते ही गाली गलौज शुरु कर दी, जिन्हे गाली देने से मना किया तो तीनों लड़कों ने तोडफ़ोड़ शुरु कर दी, डाक्टर सुहाने व गार्ड पुरुषोत्तम लाल ने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट करने लगे.

मारपीट व तोडफ़ोड़ होते देख अस्पताल के अन्य सुरक्षा कर्मी व कर्मचारी पहुंच गए, जिन्होने घेराबंदी कर तीनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने रिषभ पटेल, स्वराज उर्फ अवि व अंशु कुं चबधिया को हिरासत में लेकर धारा 353 294, 323, 506, 332, 186, 427, 34 भादवि तथा चिकित्सा से संबंधी व्यक्ति की सुरक्षा अधिनियम की धारा 3, 4 का प्रकरण दर्ज कर लिया. तीनों बदमाशों द्वारा मचाए गए कोहराम से कैजुएल्टी में लगे कांच व फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया, घटना के बाद कै जुएल्टी के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, वहीं अस्पताल में भरती मरीजों के बीच दहशत व्याप्त रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के तीन ठिकानों पर जबलपुर ईओडब्ल्यू की सर्च कार्यवाही, देखें वीडियो

जबलपुर: नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, घमापुर चौक से शुरुआत, विवाद, हंगामा

जबलपुर में पुलिस ने जिस वेटर से की थी पूछताछ, थोड़ी देर बाद उसकी हो गई हत्या

अब निजामुद्दीन-जबलपुर-निजामुद्दीन के बीच भी रेलवे चलाएगा परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जबलपुर से नांदेड़, रीवा से राजकोट के लिए भी चलेगी

Leave a Reply