जबलपुर में पुलिस ने जिस वेटर से की थी पूछताछ, थोड़ी देर बाद उसकी हो गई हत्या

जबलपुर में पुलिस ने जिस वेटर से की थी पूछताछ, थोड़ी देर बाद उसकी हो गई हत्या

प्रेषित समय :18:00:02 PM / Fri, May 6th, 2022

जबलपुर. शास्त्रीनगर में 24 वर्षीय युवक की सिर में चोट पहुंचा कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिससे हड़कम्प मच गया. खास बात यह है कि रात्रिकालीन गश्त के दौरान पुलिस ने इस युवक को एक साथी के साथ पूछताछ के लिए रोका था और उसका नाम, पता भी नोट किया था, किंतु थोड़ी देर बाद ही उसकी हत्या हो गई. युवक 70 वर्षीय बुजुर्ग दादा और विधवा मां का इकलौता सहारा था. वह शादी-पार्टी में वेटर का काम करता था. तिलवारा पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच में लिया है.

पुलिस के मुताबिक युवक की लाश सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शास्त्री-नगर सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास देखा. डायल-100 सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, युवक के सिर और ललाट पर किसी रॉड या डंडे से चोट पहुंचाने के निशान मिले. कुछ देर बाद शव की पहचान राहुल अहिरवार (24) निवासी चूल्हागोलाई नारायणपुर के रूप में हुई.

राहुल अहिरवार परिवार का इकलौता सहारा था. अभी उसकी शादी नहीं हुई थी. पिता अशोक अहिरवार की बहुत पहले ही मौत हो चुकी है. छोटे भाई की भी 8 साल पहले हत्या हो चुकी है. परिवार में वही बचा था. उसके कंधो पर 70 वर्षीय दादा दौलत अहिरवार और 45 वर्षीय मां प्रमीला अहिरवार के जीवन-यापन की जिम्मेदारी थी. उसका परिवार काफी गरीब है. वहीं परिवार का इकलौता कमाने वाला था. बेटे की हत्या की खबर लगते ही जहां बुजुर्ग दादा बदहवास होकर बिस्तर पर पड़ गए. वहीं रोते-चिल्लाते हुए मां प्रमीला घटनास्थल पहुंची.

एफएसएल टीम की मौजूदगी में शव का पंचनामा

हत्या की खबर मिलते ही मौके पर एफएसएल प्रभारी डॉ. सुनीता तिवारी, सीएसपी बरगी ट्रेनी आईपीएस प्रियंका शुक्ला और एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल पहुंच गए. अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पीएम के लिए मॉर्चुरी भिजवाया गया. एएसपी बघेल के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या प्रकरण हत्या का प्रतीत हो रहा है. मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया गया है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

राहुल और पूरन पुलिस से टकराए थे

तिलवारा पुलिस की रात्रि गश्त टीम से तड़के 3.20 बजे राहुल और पूरन शास्त्रीनगर के पास टकराए थे. उस समय दोनों पैदल थे. पुलिस ने देर रात के चलते दोनों से पूछताछ करते हुए उनका नाम-पता भी नोट किया था. दोनों के शादी-विवाह में काम करने की जानकारी देने के बाद पुलिस ने जाने दिया. इसके बाद सुबह पांच बजे राहुल की लाश मिलती है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि तड़के 3.20 से सुबह 5 बजे के बीच उसकी हत्या की गई होगी.

संदेहियों से पुलिस कर रही पूछताछ

तिलवारा पुलिस ने इस मामले में राहुल के साथ काम करने वाले तीन-चार संदेहियों को उठाया है. पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर 1.40 घंटे में ऐसा क्या हुआ कि राहुल की हत्या कर दी गई. राहुल को जानने वाले उसके साथ काम करने वाले ही लोग थे. ऐसे में उसके साथ हुई वारदात में इन लोगों की भूमिका संदिग्ध मानते हुए पुलिस पूछताछ में जुटी है. पुलिस का दावा है कि इस प्रकरण को जल्द सुलझा लेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: SC ने की रेप के आरोपी एबीवीपी नेता शुभांग गोटिया की जमानत रद्द, दिए सरेंडर के आदेश

जबलपुर में एसपी ने नए सिरे से किया एएसपी के कार्यो का विभाज

जबलपुर में कुख्यात शराब तस्कर मीना मच्छी के दो मकान जमींदोज, 3 करोड़ रुपए की 3 हजार वर्गफीट जमीन पर किया था निर्माण

जबलपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का पूर्व नगर अध्यक्ष आजाद अली गिरफ्तार, इनोवा कार में नकली नम्बर प्लेट लगाकर करता रहा शराब तस्करी

जबलपुर में आमने-सामने से हुई भिड़ंत में ट्रकों के परखच्चे उड़े, चालक की मौत, एक गंभीर

Leave a Reply