पुणे. डबल हेडर शनिवार 7 मई के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने केकेआर को 177 रन का टारगेट दिया है. लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन क्विंटन डीकॉक ने बनाए. उन्होंने 29 गेंद में 50 रन की पारी खेली. कोलकाता के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी आंद्रे रसेल ने की, उन्होंने 3 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए.
लखनऊ की पारी का पहला विकेट जल्दी गिर गया, लेकिन इसके बाद दीपक हुड्डा और डीकॉक ने लखनऊ की पारी को संभाला. दीपक 27 गेंद में 41 रन बनाकर रसेल की गेंद पर आउट हुए. दोनों के बीच 39 गेंद में 71 रन की साझेदारी हुई.
डिकॉक की धुआंधार पारी
लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक 29 गेंद में 50 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 172.41 का रहा. डीकॉक का विकेट सुनील नारायण ने लिया. उनका कैच शिवम मावी ने लिया.
कप्तान राहुल खाता खोले बिना रन आउट
पहले ही ओवर में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल आउट हो गए. डिकॉक और केएल के बीच रन लेने के लिए हां-ना, हां-ना हुआ. डिकॉक पहले रन के लिए भागे और फिर दोनों बल्लेबाज वापस अपनी क्रीज की ओर जाने लगे, लेकिन श्रेयस अय्यर ने शानदार थ्रो मारा और केएल राहुल पवेलियन लौट गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ा, मुंबई ने 5 रन से हराया
आईपीएल: आरसीबी ने चेन्नई को जीत के लिए दिया 174 का टारगेट, महीश थीक्षाणा ने एक ओवर में चटकाए 3 विकेट
आईपीएल 2022: सीएसके को धोनी की कप्तानी में मिली जीत, हैदराबाद को 13 रनों से दी मात
आईपीएल: राजस्थान ने कोलकाता को दिया 153 का टारगेट, हेटमायर ने 207 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
Leave a Reply