आईपीएल: राजस्थान ने कोलकाता को दिया 153 का टारगेट, हेटमायर ने 207 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

आईपीएल: राजस्थान ने कोलकाता को दिया 153 का टारगेट, हेटमायर ने 207 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

प्रेषित समय :21:51:19 PM / Mon, May 2nd, 2022

मुंबई. आईपीएल 2022 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया. राजस्थान ने कोलकाता को 153 का टारगेट दिया है. संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों में 54 रन बनाए.

वहीं, आखिरी ओवरों में हेटमायर ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 13 गेंद में 27 रन बनाए. उनकी इसी पारी के दम पर राजस्थान 150 का आंकड़ा पार कर पाई. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट टिम साउदी के खाते में आए. उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए.

संजू सैमसन की कप्तानी पारी

रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बढिय़ा बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया. मौजूदा टूर्नामेंट में संजू का दूसरा और केकेआर के खिलाफ तीसरा 50+ स्कोर है. हालांकि वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और 49 गेंदों में 54 रन बनाकर मावी की गेंद पर आउट हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल: लखनऊ ने आखिरी ओवर में दिल्ली को 6 रन से हराया, मोहसिन खान ने झटके 4 विकेट

आईपीएल: आखिरकार मुंबई को मिली पहली जीत, राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया

आईपीएल: जडेजा ने छोड़ी सीएसके की कप्तानी, धोनी फिर बने चेन्नई के कप्तान, लगातार खराब प्रदर्शन के बाद लिया फैसला

आईपीएल: 14 पारियों बाद कोहली जड़ी फिफ्टी, आरसीबी ने जीटी को दिया 171 का लक्ष्य

आईपीएल: सनराइजर्स हैदराबाद पर रोमांचक जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस

Leave a Reply