जबलपुर में आर्शीवाद पाने का कहकर सोने की चैन लूटने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, कई लोगों को बना चुका है अपना शिकार

जबलपुर में आर्शीवाद पाने का कहकर सोने की चैन लूटने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, कई लोगों को बना चुका है अपना शिकार

प्रेषित समय :21:29:25 PM / Sun, May 8th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में लोगों के पैर पडऩे के बाद गले लगकर आर्शीवाद पाने के बहाने सोने के चैन लूटने वाले बदमाश अरुण जाट को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी अरुण जाट के कब्जे से लूटी गई 60 हजार रुपए कीमत की चैन बरामद कर ली है. अरुण जाट द्वारा शहर में इस तरह से लूट की अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया गया है,  जिनके संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.

                                    गोरखपुर पुलिस के अनुसार लक्ष्मी कालोनी गली नम्बर तीन गोरखपुर निवासी भूपेंद्र खोखर उम्र 71 वर्ष बीती शाम 7.30 बजे के लगभग एक्टिवा गाड़ी एमपी 17 सी 1065 से घर जा रहे थे, महानद्दा रोड पर अग्रवाल प्लाई दुकान के सामने गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया, जिसके कारण वे पैदल ही गाड़ी घसीटते हुए ले जाने लगे, इस दौरान अरुण जाट नामक बदमाश आया, जिसने भूपेन्द्र खोखर के पैर पड़े और गले लगकर आर्शीवाद मांगा, वृद्ध श्री खोखर कुछ समझ पाते इस बीच उसने सोने की चैन छीनी और धक्का देकर भाग गया, सोने की चैन लूटने पर वृद्ध ने गोरखपुर थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी अरुण जाट की सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसपर अरुण पिता रमेशचंद्र जाट ने सोने की चैन लूटना स्वीकार कर लिया, पुलिस ने अरुण जाट की निशानदेही पर चैन बरामद कर ली है. पुलिस अधिकारियों की माने तो अरुण जाट पहले भी शहर में इस तरह से सोने की चैन लूटने की वारदात को अंजाम दे चुका है, पुलिस अन्य मामलों में भी पूछताछ करने में जुटी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में अंधे हत्याकांड का खुलासा: फावड़ा मारकर की युवक की हत्या, दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

इटारसी-जबलपुर रेल खंड के पिपरिया के पास मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरा, रेल संचालन प्रभावित

जबलपुर में माता-पिता के जेल में होने का बड़े पिता ने उठाया फायदा, नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

Leave a Reply