जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के विजिलेंस टीम ने आज 12 मई गुरूवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर राजेंद्र नगर पटना जाने वाली जनता एक्सप्रेस के पेंट्री कार में छापामारी की, जिसमें पेंट्री कार मैनेजर अवैध रूप से यात्रियों को बैठाकर ले जा रहा था.
दरअसल सतर्कता विभाग जबलपुर को यह सूचना प्राप्त हो रही थी की गाडिय़ों में भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर पैंट्री कार मैनेजर द्वारा अवैध रूप से यात्रियों को यात्रा करवाई जा रही है अत: विजय कुमार गुप्ता मुख्य सतर्कता अधिकारी के निर्देशन पर एवं बसंत शर्मा उप मुख्य सतर्कता अधिकारी के मार्गदर्शन पर सतर्कता विभाग की टीम का गठन किया गया, जिसने आज 12 मई को जबलपुर से सतना के मध्य गाड़ी संख्या 13202 में पैंट्री कार मैनेजर द्वारा यात्रियों को अवैध रूप से ले जाने की जांच की गई .
जांच में पाया गया की पैंट्री कार मैनेजर द्वारा अवैध रूप से 3 यात्रियों को यात्रा करवाई जा रही थी सतर्कता जांच के समय तीनों यात्रियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह पैंट्री कार मैनेजर के साथ हैं, जबकि पैंट्री कार मैनेजर द्वारा उनका कोई भी उचित यात्रा टिकट प्रस्तुत नहीं किया गया. अत: सतर्कता टीम द्वारा तीनों बिना टिकट यात्रियों को नियमानुसार चार्ज करवाया गया एवं प्रकरण को दर्ज किया गया. सतर्कता जांच संजय कुमार मिश्रा, पंकज कुमार एवं असीम नेमा द्वारा की गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुंबई की लोकल ट्रेन के किराये में कमी के बाद रेलवे ने यात्रियों को दी एक और बड़ी राहत
रेलवे का निर्णय: ट्रेनों में फिर यात्रियों को करना होगा कोविड नियमों का पालन, मास्क जरूरी
Leave a Reply