मुंबई. पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 210 रन का टारगेट रखा है. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन बनाए. पंजाब की ओर से इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने धुआंधार पारियां खेली. लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों पर 70 रन बनाए. वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंदों पर 66 रन बनाए. आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वानिंदु हसारंगा ने दो विकेट अपने नाम किया.
ओपनर शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने पंजाब को तूफानी शुरुआत दी. इन दोनों ने 20 गेंदों पर 60 रन की पार्टनरशिप की. धवन 15 गेंदों पर 21 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल को विकेट दे बैठे. भानुका राजपक्षा को उनके ही देश श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा ने आउट किया. पंजाब का तीसरा विकेट बेयरस्टो के रूप में गिरा. वे जॉनी बेयरस्टो 29 गेंदों पर 66 रन बनाकर शाहबाज अहमद की गेंद पर मोहम्मद सिराज को कैच थमा बैठे.
कप्तान मयंक अग्रवाल ने 16 गेंदों पर 19 रन बनाए. उनका विकेट हर्षल पटेल ने लिया. पांचवां विकेट जितेश शर्मा के रूप में गिरा. उन्हें हसारंगा ने बोल्ड किया. हरप्रीत ब्रार को हर्षल पटेल ने पवेलियन की राह दिखाई. पटेल ने बेहद खतरनाक बैटिंग कर रहे लिविंगस्टोन को 20वें ओवर में आउट किया. ऋषि धवन का विकेट भी पटेल ने ही लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल 2022: सीएसके को धोनी की कप्तानी में मिली जीत, हैदराबाद को 13 रनों से दी मात
आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराया
आईपीएल 2022: पहले मैच में मुंबई की हार, ललित-अक्षर ने 75 रन की साझेदारी कर दिल्ली को जीत दिलाई
आईपीएल 2022 के लिए जियो ने लॉन्च किए बेहतरीन क्रिकेट प्लान, जानें डिटेल
Leave a Reply