अगरतला. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बिप्लब कुमार देव ने इस्तीफा दे दिया है. बिप्लव देव ने शनिवार की दोपहर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. बीजेपी ने आज शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें नए नेता का चुनाव होगा. बीजेपी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव और विनोद तावड़े वहां मौजूद हैं. इस्तीफे पर बिप्लव देव ने कहा कि पार्टी का फैसला सर्वोपरि है.
बिप्लब देब ने अपना इस्तीफा राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को सौंपा. इस्तीफा देने के बाद बिप्लब देव मीडिया मुखातिब हुए. मीडिया से बात करते हुए बिप्लब देब ने कहा, कि उनके लिए पार्टी का फैसला सर्वोपरि है. आलाकमान के कहने पर उन्होंने अपना पद छोड़ा है. हालांकि, उन्होंने नए मुख्यमंत्री कौन होंगे, इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-त्रिपुरा में तेजी से बढ़े एड्स के मरीज, पीड़ितों में छात्र भी शामिल
त्रिपुरा में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत, फेंका गया पेट्रोल बम, कई घायल
त्रिपुरा में निकाय चुनाव की मतगणना जारी, अगरतला नगर निगम के 29 वार्ड में BJP की जीत
त्रिपुरा में डिप्रेशन से जूझ रहे युवक ने अपने दो बच्चों, इंस्पेक्टर समेत 5 लोगों को मार डाला
सुप्रीम कोर्ट ने त्रिपुरा में सशस्त्र बलों की दो और कंपनियों को तैनात करने का दिया निर्देश
Leave a Reply