नई दिल्ली. आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि हो गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. इस बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुग्राम में 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
सीएनजी की कीमतों में इस बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में अब इसके दाम 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुग्राम में 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. इसके अलावा, आईजीएल ने देश के अन्य हिस्सों में भी गैस की कीमतों में इजाफा किया है. रेवाड़ी में एक किलो ग्राम सीएनजी की कीमत 84.07 रुपये हो गई है.
वहीं करनाल और कैथल में सीएनजी की कीमत 82.27 प्रति किलो, कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 85.40 रुपये प्रति किलो और अजमेर, पाली व राजसमंद में 83.88 रुपये प्रति किलो हो गई है. सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स पिछले साल अक्टूबर से समय-समय पर कीमतें बढ़ाते रहे हैं, जब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गैस की कीमतें चढऩा शुरू हुईं.
इससे पहले सीएनजी के दाम में दिल्ली-एनसीआर में 14 अप्रैल को इजाफा हुआ था. तब कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई थी. इसके चलते, दिल्ली में प्रति किलो ग्राम सीएनजी की कीमत 71.61 रुपये हो गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ईंधन की समस्या से परेशान सरकारें कर रही ईवी का रुख, दिल्ली में चलेंगी 1,500 नई इलेक्ट्रिक बसें
दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में आग लगने से 27 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली की कोर्ट से मांगी विदेश जाने की मंजूरी
Leave a Reply