हरियाणा: यमुना में नहाने गए 10 युवकों पर हमला, जान बचाने नदी में उतरे पाँच युवक लापता

हरियाणा: यमुना में नहाने गए 10 युवकों पर हमला, जान बचाने नदी में उतरे पाँच युवक लापता

प्रेषित समय :07:59:27 AM / Mon, May 16th, 2022

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में यमुना में नहाने गए 10 युवकों पर दूसरे गुट के लोगों ने हमला बोल दिया. ईंट-पत्थर व तेजधार हथियार से किये गए हमले से बचने के लिए नहा रहे युवक अपनी जान बचाने के लिए यमुना के गहरे पानी में उतरते गए. जब तक युवक पानी में नजर आते रहे दूसरे गुट के लोग ऊपर से पत्थरबाजी करते रहे. इस दौरान पाँच युवक नदी में डूब गये और बाकी 5 युवकों ने किसी तरह छिपकर जान बचाई.

हमलावरों ने यमुना में डूबने वाले युवकों की कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस व वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लापता युवकों की तलाश शुरू कर दी गई. लगातार कई घंटे की तलाश के बावजूद लापता पांचों युवकों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. इन युवकों के परिजनों का आरोप है कि 2 साल पहले दूसरे पक्ष के लोगों के साथ उनका झगड़ा हुआ था. जिसका मामला अदालत में चल रहा है. इसी में 2 दिन बाद गवाही थी. उसी मामले को लेकर रंजिश के तहत हमला किया गया.

अभी तक पांच युवक यमुना में लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी आयु 19 से 21 वर्ष के बीच में बताई जा रही है. इन सभी की गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है. जगाधरी के रहने वाले इन युवकों में सन्नी, सुलेमान, अलाउद्दीन, साहिल व निखिल शामिल है. वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हरियाणा की गैंग जबलपुर में कर रही थी ठगी की वारदातें, डिवाइस की मदद से एटीएम की जानकारी लेकर निकाल लेते थे ग्राहकों का रुपया, 5 गिरफ्तार

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता बग्गा की गिरफ्तारी पर लगाई 10 मई तक रोक

हरियाणा: करनाल से 4 आतंकवादी गिरफ्तार, गोलियों और बारूद के कंटेनर बरामद

देश में बेरोजगारी दर बढ़कर पहुंची 7.83 फीसदी पर, हरियाणा सबसे ऊपर, शहरों में स्थिति अधिक खराब

हरियाणा विधान सभा उपाध्यक्ष को भेंट की चर्चित पुस्तकें 'तितली है खामोश' एवं 'दीमक लगे गुलाब'

Leave a Reply