हरियाणा की गैंग जबलपुर में कर रही थी ठगी की वारदातें, डिवाइस की मदद से एटीएम की जानकारी लेकर निकाल लेते थे ग्राहकों का रुपया, 5 गिरफ्तार

हरियाणा की गैंग जबलपुर में कर रही थी ठगी की वारदातें, डिवाइस की मदद से एटीएम की जानकारी लेकर निकाल लेते थे ग्राहकों का रुपया, 5 गिरफ्तार

प्रेषित समय :18:24:37 PM / Mon, May 9th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अधारताल पुलिस ने हिसार हरियाणा से आए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम में ग्राहकों की मदद करने के बहाने उनकी सारी डिटेल एक डिवाइस से प्राप्त कर लेते थे, इसके बाद अन्य एटीएम में पहुंचकर रुपया निकालते रहे. जबलपुर में इस गैंग ने कई लोगों के साथ इस तरह से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने गैंग के सदस्यों के कब्जे से 6 एटीएम व एक कार बरामद की है.

इस संबंध में अधारताल थानाप्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि थाना आसी जिला हिसार हरियाणा के बलवानसिंह, विजयसिंह, संजय हासी, जयसिंह व संतराम की गैंग कार से पिछले दिनों जबलपुर पहुंची, यहां पर आने के बाद गैंग के सदस्य शहर के एटीएम पहुंचते और वृद्ध ग्राहकों की मदद करने के बहाने उनका एटीएम ले लेते, इसके बाद नजर चुराकर अपने पास रखी एक डिवाइस में एटीएम कार्ड को स्केच करके सारी डिटेल ले लेते और यह कहकर एटीएम वापस कर देते कि एटीएम काम नहीं कर रहा है, बैंक जाकर दिखवा ले. फिर डिवाइस के जरिए निकाले गए डिटेल का उपयोग कर एटीएम से रुपया निकाल लेते थे, इस तरह से हरियाणा की इस गैंग ने कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया, पिछले दिन गैंग के दो सदस्यों ने नेता कालोनी अधारताल निवासी रामलाल कुम्हार उम्र 65 वर्ष को उस वक्त शिकार बनाया, जब रामलाल हनुमान मंदिर के सामने लगे एटीएम से रुपए निकालने के लिए पहुंचे, जहां पर गैंग के सदस्यों ने वृद्ध रामलाल को मदद करने का आश्वासन देते हुए एटीएम लेकर अपनी डिवाइस में स्कै्र च कर लिया, इसके बाद मशीन में लगाकर गलत बटन बताते रहे, बाद में यह कहते हुए एटीएम लौटा दिया कि आप बैंक में एटीएम को दिखा ले, वृद्ध ने कमला भंडार के समीप लगे एटीएम से 6 हजार रुपए निकाले और घर चले गए, इसके बाद उनके एटीएम का उपयोग कर 40 हजार रुपए निकाल लिए गए, मैसेज आने पर वृद्ध रामलाल स्तब्ध रह गए, उन्होने अधारताल थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत की, जिसपर अधारताल थाना व क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर ठगी करने वाली इस गैंग के सभी सदस्यों को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया, गैंग के पास से पुलिस को तलाशी में 6 एटीएम मिले है, जिनकी मदद से गैंग के सदस्य रुपया निकालते रहे, इसके अलावा एक कार भी बरामद की गई है, अधारताल टीआई श्री मिश्रा का कहना है कि गैंग के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है, ऐसा संदेह है कि हरियाणा की गैंग ने जबलपुर के अलावा अन्य कई शहरों में भी इस तरह से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. पकड़े गए आरोपी आपस में रिश्तेदार है जो मिलकर एटीएम पहुंचने वाले ग्राहकों को अपना निशाना बनाते है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश की विद्युत स्थिति दूसरे प्रदेशों की तुलना में बेहतर: प्रद्युम्न सिंह तोमर

अभिमनोजः मध्यप्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं , आम नागरिक की आजादी खतरे में पड़ती जा रही?

मध्यप्रदेश: व्यापमं केस के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय गिरफ्तार, तनखा बोले- गिरफ्तारी का तरीका गलत

मध्यप्रदेश में छात्रों को जल्द मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, ये होगा फायदा

मध्यप्रदेश में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म..!

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

Leave a Reply