जबलपुर में पार्ट-टाइम जॉब से कमाई का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी..!

जबलपुर में पार्ट-टाइम जॉब से कमाई का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी..!

प्रेषित समय :17:08:43 PM / Tue, May 17th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित हनुमानताल क्षेत्र में रहन ेवाले युवक-युवती पार्ट-टाइम जॉब से अच्छी कमाई के चक्कर में लाखों रुपए गवां बैठे. अपना रुपया डूबने से घबराए युवक-युवतियों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.  

पुलिस से प्रापत जानकारी के अनुसार हड्डी गोदाम निवासी मोहम्मद नईम को एक साल पहले मोबाइल पर घर बैठे पार्ट टाइम जाब करके रुपए कमाने का मैसेज आया, पहले तो नईम ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, इसके बाद फिर मैसेज आया तो उसने लिंक को क्लिक कर दिया, इसके बाद वह वाट्सएप से जुड़ गया, फिर जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन 25 टास्क दिए जाएगें, जिसे पूरा करना होगा, टे्रनिंग भी दी गई, इस दौरान 900 रुपए कमीशन भी दिया गया, इसके बाद ठग ने अपने झांसे में लेते हुए कहा कि कंपनी 100 रुपए का गिफ्ट दे रही है, दूसरे लोगों को जोडऩे पर 16 प्रतिशत कमीशन अलग से देने की बात कही गई, फिर नईम ने अपनी पत्नी सुगरा, दोस्त संजय, जावेद अंसारी, मेहराब अंसारी, सिराज, शहाबुद्दीन, अजहरुदीन, आलम, रोशनी खान को भी आईडी खुलवाकर जोड़ दिया, पहले तो छोटे-छोटे टास्क देकर लाभ दिलाया गया, फिर टास्क बढ़ा दिए गए. जिसके चलते मोहम्मद नईम ने 53हजार 220 रुपए, पत्नी के 24 हजार 900, दोस्त संजय चक्रवर्ती ने एक लाख 16 हजार, सिराज अंसारी 16477 रुपए, शहाबुद्दीन 18687 रुपए, रेहान खान 28621, अजहरूद्दीन 10329 रुपए, आलमआरा 8265, रोशनी खान ने 7379 रुपए लगा दिए. सभी लोग टास्क पूरा करते रहे और अचानक आईडी ब्लाक कर दी गई, मोबाइल नम्बर पर बात करना चाही तो एक व्यक्ति ने फोन रिसीव कर तमिल में बात करना शुरु कर दिया.  अपना रुपया डूबता नजर आने पर घबराए युवकों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में बड़े जैन मंदिर से गायब हो गई 300 साल पुरानी पदमावती देवी की मूर्ति

जबलपुर में रिश्तेदार के घर आई नाबालिगा के साथ रेप..!

जबलपुर में वेयर हाउस के अंदर मिली चौकीदार की खून से लथपथ लाश, हत्या या हादसा..!

दुबई में बैठे सट्टा किंग सतीष सनपाल का जबलपुर में अवैध कब्जा जमींदोज, 4.50 करोड़ रुपए की जमीन पर बनाया हाईटेक ओपनशेड, बाउंड्रीवाल

जबलपुर में कंटेनर के कुचलने से स्कूटी सवार युवक की मौत

Leave a Reply