भारती एयरटेल का मुनाफा हुआ दोगुना, चौथी तिमाही में 2,008 करोड़ का शुद्ध लाभ

भारती एयरटेल का मुनाफा हुआ दोगुना, चौथी तिमाही में 2,008 करोड़ का शुद्ध लाभ

प्रेषित समय :10:26:36 AM / Wed, May 18th, 2022

नई दिल्ली . देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में दोगुना होकर 2,008 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एयरटेल ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 759 करोड़ रुपये रहा था. एयरटेल की परिचालन आय भी बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 22.3 प्रतिशत बढ़कर 31,500 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 25,747 करोड़ रुपये थी. सुनील मित्तल की अगुआई वाली कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 4,255 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 15,084 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

चौथी तिमाही में भारती एयरटेल का प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू यानि 178 रुपये रहा है. जबकि तीसरी तिमाही में 163 रुपये और बीते वर्ष की इसी तिमाही में 145 रुपये रहा था. भारतीय एयरटेल ने छोटी अवधि में 200 रुपये और लंबी अवधि में 300 रुपये ARPU हासिल करने का लक्षअय रखा है.

भारती एयरटेल की बीते वित्त वर्ष में आय बढ़कर 116,547 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वित्त वर्ष 2020-21 में यह 100,616 करोड़ रुपये थी. भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने आने वाले वर्षों में अवसरों को लेकर आशावादी रवैया अपनाते हुए कहा कि कंपनी तीन कारणों से इसके लिए ‘अच्छी तरह तैयार’ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ईडी की कारोबारी संजय विजय शिंदे के भोपाल और गोवा के ठिकानों पर छापामारी

पुलिस की हैवानियत, सब्जी कारोबारी के साथ मारपीट कर पेशाब पिलाने की कोशिश, पीडि़त ने लगाए आरोप, देखे वीडियो

पुलिस की हैवानियत, सब्जी कारोबारी के साथ मारपीट कर पेशाब पिलाने की कोशिश, पीडि़त ने लगाए आरोप

सराफा कारोबारी ने पत्नी-दो बेटों को जहर देकर लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखकर गया जमाना खराब है अकेला गया तो परिवार का क्या होगा

Leave a Reply