गुजरात के मोरबी में फैक्ट्री की दीवार ढही, नमक की बोरियों में दबकर 12 मजदूरों की मौत

गुजरात के मोरबी में फैक्ट्री की दीवार ढही, नमक की बोरियों में दबकर 12 मजदूरों की मौत

प्रेषित समय :15:33:35 PM / Wed, May 18th, 2022

मोरबी. गुजरात के मोरबी में नमक फैक्ट्री की एक दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना में कहा जा रहा है कि कम से कम 30 मजदूर मलबे में अभी भी दबे हैं. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. घटना आज सुबह की है.

जानकारी के अनुसार मोरबी जिले के हलवाड़ जीआईडीसी में सागर नमक फैक्ट्री में ये हादसा हुआ. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. खबरों की मानें तो कंपनी में नमक तैयार किया जाता था.

फैक्ट्री की दीवार कैसे गिरी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. इस बीच फैक्ट्री से आ रही तस्वीरें डराने वाली है. कहां जा रहा है कि नमक की बोरियों के बीच मजदूर फंसे हो सकते हैं. फिलहाल घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन ने नमक की बोरियों के नीचे करीब 30 मजदूरों के दबे होने की आशंका व्यक्त की है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल: गुजरात ने चेन्नई को हराया, साहा ने जमाई सीजन की तीसरी हाफ सेंचुरी

ओ माय गॉड! गुजरात में दारूबंदी- कितनी हकीकत? कितना फसाना?

गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली बनी पहली टीम, लखनऊ को 62 रन से हाराया

आईपीएल 2022: गुजरात ने लखनऊ को जीत के लिए दिया 145 रनों का टारगेट, गिल ने बनाए सबसे ज्यादा 63 रन

गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ा, मुंबई ने 5 रन से हराया

Leave a Reply